लूट व पुलिस मुठभेड़ के वांछित अभियुक्त को आश्रय देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

प्रतापगढ़
30. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
लूट व पुलिस मुठभेड़ के वांछित अभियुक्त को आश्रय देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना कन्धई के मु0अ0सं0 319/20 धारा 394, 411 भादवि व मु0अ0सं0 320/20 धारा 307 भादवि में वांछित अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ मेजर पुत्र राम बहादुर सिंह उर्फ गोपाल सिंह नि0 छोटी रतनमई थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ की तलाश की जा रही थी कि कल दिनांक 29.08.2020 को जनपद की स्वाट टीम व कन्धई पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि लूट व पुलिस मुठभेड़ का भागा हुए अपराधी रणजीत सिंह उर्फ मेजर उपरोक्त को मंजीत सिंह पुत्र स्व0 राकेश बहादुर सिंह नि0 रतनमई थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ ने अपने घर में जानबूझ कर आश्रय दिया है, जो इस समय उसके घर पर ही है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मंजीत के घर पर दबिश दी गई तो अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ मेजर पुलिस को देखकर खेतों के रास्ते भाग निकला।
लूट के अभियुक्त को जानबूझकर अपने घर में आश्रय देने के सम्बन्ध में मंजीत सिंह पुत्र स्व0 राकेश बहादुर सिंह उपरोक्त के विरूद्ध थाना कन्धई पर मु0अ0सं0 330/20 धारा 216ए भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त मंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया।
Comments