बिजली कर्मचारी संघ एवं वितरण मंडल का द्विवार्षिक सम्मेलन संपन्न

बिजली कर्मचारी संघ एवं वितरण मंडल का द्विवार्षिक सम्मेलन संपन्न

प्रतापगढ 


27.10. 2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


बिजली कर्मचारी संघ एवं वितरण मंडल का द्विवार्षिक सम्मेलन सम्पन्न 



उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ जिला कमेटी प्रतापगढ़ एवं वितरण मंडल प्रतापगढ़ का द्विवार्षिक सम्मेलन क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान अफीम की कोठी सभागार में हेमंत नंदन ओझा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्मेलन में सर्वप्रथम जिला मंत्री राम सूरत ने मंत्री की रिपोर्ट प्रस्तुत की सम्मेलन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सदरूद्दीन राना ने किया उन्होंने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि संविदा कर्मियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा संविदा कर्मचारी नियमित कर्मचारी की तरह काम करते हैं और देश के संविधान के अनुसार बराबरी का हक रखते हैं इसलिए उन्हें नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन मिलना चाहिए उन्होंने इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल को जनविरोधी बताया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों को एक मंच पर आकर मजदूरों के हक में बने हुए कानून पर केंद्र सरकार के हमले के विरुद्ध एकजुट होना चाहिए अन्यथा देश की आजादी से पहले श्रमिकों के हित में बने हुए कानून नष्ट हो जाएंगे सम्मेलन में अति विशिष्ट वक्ता प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष जवाहर लाल विश्वकर्मा ने बिजली कर्मियों का आह्वान किया कि हमें दोहरी लड़ाई लड़नी है बिजली विभाग को निजी करण से भी बचाना है जनता को सस्ती बिजली दिलाने की लड़ाई भी लड़ना है और मजदूरों को न्याय भी दिलाना है उन्होंने कहा कि जिस तरह मस्टररोल कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी किया गया जिस तरह तेलंगाना में सभी संविदा कर्मियों को नियमित किया गया उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाना चाहिए। सम्मेलन के मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के मुख्य महामंत्री महेंद्र राय ने ईपीएफ के घोटाले की चर्चा करते हुए संविदा कर्मचारियों के पीएफ का पैसा लूटने वालों के विरुद्ध सीबीआई जांच किए जाने की मांग की उन्होंने कहा कि हर 2 साल पर ठेकेदार बदल जाते हैं और ईपीएफ की यूएएन संख्या और खाता भी बदल जाता है जिसे एक किया जाना चाहिए उन्होंने संविदा कर्मचारियों के लिए फिलहाल तत्काल प्रभाव से नियमावली बनाए जाने की मांग की और कहा कि नवंबर माह से पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू होगा और अगर संविदा कर्मियों को नियमित नहीं किया गया तो राज्यव्यापी कार्य बहिष्कार और हड़ताल करने से संगठन पीछे नहीं जाएगा। सम्मेलन में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम प्रवर्तन अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह ने बी ओ सी बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा कि श्रम विभाग का दरवाजा हमेशा विद्युत कर्मियों के लिए खुला है चाहे वह योजनाओं का लाभ लेना हो या उनके शोषण के विरुद्ध या उनके साथ होने वाले अन्याय के विरुद्ध कोई शिकायत की बात हो। अति विशिष्ट अतिथि अधिशासी अभियंता आर ए सिंह ने कहा कि वास्तव में बिजली कर्मचारी एक अत्यंत ही संवेदनशील और खतरनाक काम करते हैं और इन को मिलने वाला वेतन उस हिसाब से बहुत कम है इनके लिए चाहे सुरक्षा सामग्री हो या अन्य आवश्यक सुविधाएं उसकी कमी है ठेकेदारी व्यवस्था के चलते यह विसंगति है उन्होंने ठेकेदारी व्यवस्था को अन्याय पूर्ण व्यवस्था करते हुए इसे समाप्त किए जाने पर बल प्रदान किया। सम्मेलन जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के संरक्षक आर बी सिंह, उत्तर प्रदेश बैंक एंप्लाइज यूनियन एवं जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के महामंत्री एनपी मिस्र, रेलवे मेंस यूनियन के पूर्व मंत्री हरी राज यादव, ग्रामीण बैंक कर्मियों के नेता बीपी त्रिपाठी, निर्माण मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष आरडी यादव किसान सभा के जिला महामंत्री निर्भय प्रताप सिंह युवा नेता राजमणि पांडे आदि ने संबोधित करते हुए सम्मेलन की सफलता की शुभकामनाएं दिया सम्मेलन का समापन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ डिस्कॉम कमेटी के अध्यक्ष निखिलेश सिंह ने किया उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ के संविदा कर्मचारियों के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों के आह्वान पर संगठन पूरी तत्परता के साथ खड़ा रहेगा और किसी भी शोषण का डटकर मुकाबला किया जाएगा उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने पूर्वांचल का निजी करण रोका है उसी तरह से बिजली कर्मचारियों का शोषण भी रोकना है। इस अवसर पर पारेषण खंड के अध्यक्ष राजकुमार जो पदोन्नत होकर अवर अभियंता हो गए उन्हें अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया सम्मेलन में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ खंड कमेटी लालगंज के अध्यक्ष कमलेश तिवारी मंत्री रावेन्द्र कुमार मिश्र उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ डिवीजन प्रथम के अध्यक्ष राम प्रकाश त्रिपाठी मंत्री मोतीलाल वर्मा उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ डिवीजन रानीगंज के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह मंत्री अनिल कुमार सिंह उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ कुंडा खंड के अध्यक्ष राजेश कुमार विश्वकर्मा पारेषण खंड के अध्यक्ष राजकुमार मंत्री मुन्ना यादव पट्टी उपखंड के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह सांगीपुर उपखंड के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिंह मीटर रीडर यूनियन पट्टी के अध्यक्ष अमरनाथ यादव मीटर रीडर यूनियन कुंडा के संयोजक शैलेंद्र यादव सहसंयोजक अरुणेश कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे सम्मेलन में जनपद भर 300 से अधिक बिजली कर्मियों ने प्रतिनिधि के रूप में भागीदारी किया । सम्मेलन को दो सत्रों में आयोजित किया गया दूसरे सत्र में संगठन का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें जिला कमेटी मैं 41 सदस्य कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें हेमंत नंदन ओझा अध्यक्ष मुन्ना यादव tg2 लालगंज कार्यवाहक अध्यक्ष रामसूरत मंत्री रामसिंह tg2 भूपियामऊ राजकुमार संग्रामगढ़ श्रवण कुमार tg2 भूपियामऊ कमलेश कुमार पांडे तारा उपाध्यक्ष गण अब्दुल लतीफ पहाड़पुर लालचंद अमापुर सत्येंद्र कुमार दहिलामऊ अमित कुमार वर्मा नरहरपुर उप मंत्री गण विजय बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष अन्य कार्यकारिणी सदस्य इसी प्रकार वितरण मंडल प्रतापगढ़ की कमेटी का भी चुनाव संपन्न हुआ जिसमें अनिल सिंह tg2 अध्यक्ष कमलेश तिवारी घुइसरनाथ कार्यवाहक अध्यक्षशैलेंद्र कुमार यादव मीटर रीडर बृजेश कुमार पांडे काला काकर अर्जुन सिंह अजगरा रानीगंज अमरनाथ यादव पट्टी उपाध्यक्ष गण मोतीलाल वर्मा खंडोली मंत्री विजय किशोर तिवारी उदयपुर अरुणेश कुमार पाल मीटर रीडर बहोरीकपुर शिव कुमार वर्मा मीटर रीडर अंतू शिव प्रसाद दुबे घुइसरनाथ उप मंत्री गण विजय बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष राजेश सिंह गौरा संगठन मंत्री सुरेश चंद दिलीपपुर कार्यालय मंत्री संजय कुमार पांडे पट्टी प्रचार मंत्री कुल 63 सदस्य कार्यकारिणी समिति का चुनाव हुआ इसी प्रकार पारेषण खंड का भी चुनाव संपन्न हुआ जिसमें श्रवण कुमार भूपियामऊ अध्यक्ष शेषमणि मौर्य भूपियामऊ कार्यवाहक अध्यक्ष मुन्ना यादव लालगंज मंत्री उमेश कुमार संदीप यादव राम ललित उपाध्यक्ष गण राजेश कुमार कुणाल राजेश यादव राकेश रंजन उप मंत्री राम सिंह मौर्य कोषाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता सह कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए निर्वाचित कमेटी के पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष सदरूद्दीन राना मुख्य महामंत्री महेंद्र राय प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष जवाहर लाल विश्वकर्मा ने बधाई दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *