सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाघराय में शुरू हुआ कोविड--19 का टीकाकरण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 January, 2021 19:36
- 805

प्रतापगढ़
28.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय में शुरू हुआ कोविड-19 का टीकाकरण
प्रतापगढ़ जनपद के बिहार ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय में कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए अब देशभर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है। यह वैक्सीन स्वदेश निर्मित है। इसे भारतीय वैज्ञानिक ने अपने शोध से बनाया है। देशभर के सभी प्रदेशों, जिलों में जगह-जगह टीकाकरण किया जा रहा है ।वहीं गुरुवार को जनपद प्रतापगढ़ के बिहार ब्लॉक के बाघराय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय में किया गया ।जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सबीब हैदर की उपस्थिति में हुआ। वैक्सीन का पहला टीका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय के स्टाफ को लगाकर वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है। और उन्हें आधा घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया कि कहीं किसी व्यक्ति को दुष्प्रभाव तो नहीं हो रहा है। डॉ शबीब हैदर ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को इस वैक्सीन से घबराने की जरूरत नहीं है। आज लगभग 250 लोगों का टीका करण हुआ ।इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय डाक्टर शबीब हैदर,डा०आरिफ जाफरी, डा०सौरभ, डा०रामसूरत , उमेश चंद्र, ज्ञानेंद्र,अशोक,कुलदीप पाण्डेय,सावित्री स्टाफ नर्स, माधुरी, कमलेश कुमारी,दुर्गेश पाण्डेय, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Comments