न्यायालय के आदेश पर 06 लोगों के खिलाफ वाहन, मोबाइल व नकदी लूटने का मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 March, 2021 18:13
- 437

प्रतापगढ
02.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
न्यायालय के आदेश पर छः लोगों के खिलाफ वाहन, मोबाइल व नकदी लूटने का मुकदमा दर्ज
साल भर पहले बोलेरो पिकप व चालक से हुई लूट के मामले मे कोर्ट के आदेश पर छः आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। लखनऊ जिले के सरोजिनी नगर निवासी राहुल कुमार सिंह प्रिसाइज लॉजिस्टिक सोल्यूशन के प्रबंधक है। इनका आरोप है कि बीती अठारह दिसंबर 2019 को जौनुपर जिले के मुगरा बादशाहपुर निवासी सोनू सिंह बोलेरो पिकप लेकर लखनऊ जा रहा था। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर पेट्रोल पम्प के समीप जबरन पिकप रूकवाकर छः आरोपियों ने चालक के साथ मारपीट की। आरोपियों ने चालक का मोबाइल व पर्स मे रखा रूपया लूट लिया। बाद मे उसे धक्का देकर वाहन से नीचे गिरा दिया और पिकप लूटकर भाग निकले। पीड़ित ने लालगंज पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र दिया था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। इसके बाद राहुल सिंह ने न्यायालय मे परिवाद दाखिल किया। सुनवाई के पश्चात् न्यायालय ने सभी छः आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ वाहन, मोबाइल व पर्स लूटने का केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि काफी पुराना मामला है, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा लिखकर जांच शुरू की जा रही है, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Comments