लूट की योजना बना रहे 05 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 February, 2021 20:46
- 468

प्रतापगढ
27.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लूट की योजना बना रहे 05 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में* अपराध एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद की स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग/देखभाल क्षेत्र के दौरान थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के चिलबिला डबल फाटक रेलवे क्रासिंग के पास से लूट की योजना बना रहे 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद मोटर साइकिल व घटना में प्रयुक्त करने हेतु अन्य उपकरण बरामद किये गये। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 175/21 धारा 399, 402 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01. अनुज कुमार शुक्ला पुत्र कमलेश शुक्ला नि0 रामगढ़ कोठारी थाना बहरिया जनपद प्रयागराज।02. अंकित शुक्ला पुत्र हरिशंकर शुक्ला नि0 रामगढ़ कोठारी थाना बहरिया जनपद प्रयागराज।03. राजकुमार वर्मा पुत्र रतिपाल वर्मा नि0 सकतपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।04. दुर्गेश कुमार रावत पुत्र विनोद कुमार नि0 सकतपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।05. अनिल कुमार मिश्रा पुत्र प्रेमराज मिश्रा नि0 पूरे पीताम्बर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-01. 01सब्बल।02.02 सरिया।03.01 हथौड़ी।04.01टार्च।05 01 हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 बीडी 2227 व 01 अदद पैशन प्रो मोटर साइकिल नं0 यूपी 70 बीजे 4666।
Comments