सीओ की फटकार पर दर्ज हुआ लूट व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा
प्रतापगढ
24.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सीओ की फटकार पर दर्ज हुआ लूट व गैरइरादतन हत्या का मुकदमा
प्रतापगढ़ जनपद के सीओ लालगंज की फटकार पर सांगीपुर पुलिस ने माह भर बाद अज्ञात के खिलाफ लूट व गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरब देउम चौधरी का पुरवा गांव निवासी चंद्रप्रकाश वर्मा ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीते अठारह अक्टूबर की शाम चार बजे उसके पिता कल्लूराम वर्मा 73 साइकिल से सांगीपुर बाजार से घर जा रहे थे। गांव के रास्ते पर बंधवा तालाब के पास वह संदिग्ध अवस्था मे बेहोश पाये गये थे। उनके पास मौजूद एटीएम कार्ड, आधार व पैन कार्ड तथा जेब मे रखे करीब दस हजार रूपये भी गायब थे। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे उनकी मौत हो गयी। घटना को लेकर जांच के बाद सीओ की फटकार पर पुलिस ने बीते मंगलवार की रात अज्ञात के खिलाफ लूट व गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

Comments