सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में किसान से लूट की वारदात निकली झूठी

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शारिक
सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में किसान से लूट की वारदात निकली झूठी
बेटी की शादी के लिए निकाली गई 1 लाख रुपये में से 70 हजार रुपये कर दिए रास्ते में खर्च, घटनास्थल पर बाइक फिसल जाने से पत्नी समेत किसान नन्हेलाल रावत गया था गिर, पत्नी के बेहोश होने पर पुलिस को सूचना दे रची लूट की झूठी कहानी, पड़ताल में संदेह होने पर पुलिस ने कड़ाई से की पूछताछ, पूछताछ में शिकंजा कसने पर किसान ने सच उगल मांगी मांगी।
Comments