चौबीस घण्टे बाद भी लूट काण्ड में पुलिस के हाँथ खाली

चौबीस घण्टे बाद भी लूट काण्ड में पुलिस के हाँथ खाली

पी पी एन न्यूज

चौबीस घण्टे बाद भी लूट काण्ड में पुलिस के हाँथ खाली, कस्बे में दिन भर घूमी एस ओ जी

(कमलेन्द्र सिंह)

खागा/फतेहपुर

बीती रात कोतवाली क्षेत्र के अति ब्यस्तम इलाके नेशनल हाइवे स्थित खासमऊ मोड़ में बने आई टी आई कॉलेज की बाउंड्रीवाल फाँदकर कॉलेज परिसर में दाखिल हुए पाँच सशस्त्र बदमाशों ने गार्ड को एक कमरे में बन्धक बना कॉलेज कैम्पस में लगे फ्रिज, कम्प्यूटर, सी सी टी वी कैमरा, डी बी आर मशीन प्रिन्टर इन्वर्टर बैट्री समेत कीमती सामान व कॉलेज परिसर में विद्युत आपूर्ति के लिये लगाए गये ट्रान्सफार्मर का तेल निकालकर सारा सामान पिकप गाड़ी में लादकर फरार हो गये थे।

बदमाशों के ट्रांसफार्मर पोल में चढ़ने से ठीक पहले बिजली चली जाने से क्षेत्रीय ग्रामीणों समेत पुलिस ने वारदात में सम्बंधित पावर हाउस के किसी कर्मचारी के शामिल होने की आशंका जाहिर की थी।

आई टी आई कॉलेज में हुई लूट की घटना की खबर जैसे ही पुलिस कप्तान को लगी उन्होंने कोतवाली प्रभारी को मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश देते हुए एस ओ जी टीम को भी लगाया था।

रविवार को लुटरों की तलाश में कोतवाली पुलिस व एस ओ जी टीम दिन भर घूमी लेकिन पुलिस को कोई ठोंस सबूत हाँथ नहीं लगे जिससे पुलिस आसानी से लुटरों तक पहुँच सके।

जबकी सूत्रों की मानें तो एस ओ जी व पुलिस टीम ने आधारपुर पावर हाउस में पहुँच वारदात के बावत कई कर्मचारियों से भी पूँछतांछ की। लेकिन वहाँ भी पुलिस टीम को कोई खास सफलता हाँथ नहीं लगी। जिससे पुलिस व एस ओ जी टीम बैरंग वापस लौट गई। वहीं वारदात के 24 घण्टे बीतने के बाद भी पुलिस लुटरों का पता लगाना तो दूर उनकी सुरागरशी करने में भी नाकामयाब रही है। नतीतजन लूट काण्ड की वारदात 24 घण्टे बाद भी पर्दे के पीछे का रहस्य बनी हुई है।

मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सन्तोष शर्मा ने बताया कि लुटरों की सुरागरशी में कई संदिग्ध स्थानों में छापेमारी व आधार पुर फीडर के कई विद्युत कर्मचारियों से भी पूँछतांछ की गई। लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिले।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *