हार्डवेयर की दुकान में दिन दहाड़े घुस कर हार्डवेयर व्यापारी से गन प्वाइंट पर लूट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश

हार्डवेयर की दुकान में दिन दहाड़े घुस कर हार्डवेयर व्यापारी से गन प्वाइंट पर लूट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

ग्रेटर नोएडा

Report-Vikram Pandey 

हार्डवेयर की दुकान में दिन दहाड़े घुस कर हार्डवेयर व्यापारी से गन प्वाइंट पर लूट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश 


ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र स्थित खेरली नहर के किनारे स्थित हार्डवेयर की दुकान (hardware shop) में दिनदहाड़े घुस कर हथियारबंद बदमाशों ने हार्डवेयर व्यापारी को गन प्वाइंट पर लेकर 12 हजार  लूट लिये.  लूटपाट के बाद बदमाश व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद  हुई है. पीड़ित ने इसकी शिकायत पर पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.  


सीसीटीवी कैमरे में क़ैद बदमाशों की तस्वीरों को देखने से स्पष्ट हो जाता है कि बदमाश पूरी तैयारी के साथ आये थे, उन्होने अपनी पहचान छुपाने ले लिये मुँह को ढका हुआ था और मास्क लगाये हुए थे. ये वारदात ग्रेटर नोएडा के पंचायतन गांव निवासी हार्डवेयर व्यापारी सुनील भाटी की खेरली नहर पर दुकान में हुई, दो बदमाश सामान खरीदने के बहाने व्यापारी की दुकान में घुस आए. सामान लेने में व्यापारी को उलझाकर बदमाशों ने व्यापारी के गल्ले में रखे 12 हजार रुपये निकाल लिए. व्यापारी ने विरोध किया तो बदमाश हथियार निकाल कर व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद व्यापारी ने पुलिस को घटना की सूचना दी. लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तस्वीरे खेरली नहर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने कैमरे की फुटेज निकाली है और लुटेरों की तलाश कर रही है.


एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे का कहना है कि व्यापारी से लूटपाट करने वाले बदमाश मास्क पहने हुए थे. इस कारण उनका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा है. पुलिस के अनुसार मास्क पहने होने के कारण बदमाशों की शिनाख्त करने में देरी हो रही है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. लेकिन खेरली नहर पर सरेराह लुटेरों द्वारा व्यापारी से लूटपाट की इस घटना से व्यापारियों में भय व्याप्त है. व्यापारियों का कहना है कि इससे पहले लूट की ऐसी घटना नहीं हुई. खेरली नहर पर दनकौर पुलिस की गश्त रहती है और एक पुलिस की जीप भी वहां रहती है. इसके बावजूद लुटेरे घटना को अंजाम देकर निकल गए.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *