जनपद में निर्मित 06 चेकडैम एवं 08 तालाबों का मा0मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

जनपद में निर्मित 06 चेकडैम एवं 08 तालाबों का मा0मुख्यमंत्री  ने किया लोकार्पण

प्रतापगढ 


31.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जनपद में निर्मित 06 चेकडैम एवं 08 तालाबों का मा0 मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण,




प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज लखनऊ में नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अन्तर्गत भूगर्भ जल पोर्टल का शुभारम्भ किया एवं चेकडैम तथा तालाबों की 278 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जिसका सजीव प्रसारण एनआईसी के सभागार में विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल सहित पानी समिति के सदस्यों द्वारा देखा गया। जनपद प्रतापगढ़ के लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्माण कराये गये रूपये 1 करोड़ 48 लाख की लागत से 06 चेकडैम एवं रूपये 2 करोड़ 41 लाख की लागत से 08 निर्मित तालाबों का लोकार्पण मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री जी ने इस दौरान जनपद के पानी समिति के सदस्य रामजी ग्राम-जगदीशपुर ब्लाक मानधाता से आनलाइन संवाद भी किया। मुख्यमंत्री जी ने  रामजी से पूछा कि परिवार में कितने लोग और और क्या करते है तो लाभार्थी द्वारा बताया गया कि वह पानी समिति का सदस्य है और जगदीशपुर में हमारी समिति ने जल संचयन के लिये चेकडैम का प्रस्ताव किया था और जिसे लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनवाया गया है चेकडैम बन जाने से वाटर रिचार्ज बढ़ा है और गर्मी में जो हैण्डपम्प सूख जाते थे वह अब नही सूखते है, इस चेकडैम से 5 गांव के लिये सिंचाई का कार्य किया जा रहा है और खेती का क्षेत्रफल बढ़ा है, इसके लिये रामजी ने सरकार को धन्यवाद दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *