अनिल कुमार निलय के कहानी संग्रह " लाकडाउन पाजिटिव " का हुआ भव्य लोकार्पण

अनिल कुमार निलय के कहानी संग्रह " लाकडाउन पाजिटिव " का हुआ भव्य लोकार्पण

Prakash prabhaw news

प्रतापगढ


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



अनिल कुमार निलय के कहानी संग्रह "लाकडाउन पाजिटिव" का हुआ भव्य लोकार्पण  



राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरांय आनादेव प्रतापगढ़ के प्रांगण में अनिल कुमार निलय द्वारा रचित कहानी संग्रह "लाकडाउन पाजिटिव" का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वदानन्द जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस कृति को मील का पत्थर बताते हुये सृजित कृति के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डा. दयाराम मौर्य रत्न ने इस कृति को 19 विशिष्ट कहानियों का खजाना बताते हुए निलय की इस पुस्तक को समाज के लिए इस दौर की संजीवनी बताया। विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक अजीत कुमार सिन्हा ने इस कहानी संग्रह को समाज के लिए सकारात्मक नजरिये का आईना बताया। इस अवसर पर इनारू प्रसाद,प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज चंदीगोविन्दपुर, राजकुमार सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज, प्रतापगढ़ गीता यादव प्रधानाध्यापिका रा.उ.मा.वि. पुरैला, सालिक राम प्रजापति, नसरत अली, संतोष मिश्रा, सच्चिदानंद यादव, कहानीकार प्रेम त्रिपाठी प्रेम, श्रीनाथ मौर्य सरस, आनंद मोहन ओझा, रामसजीवन मौर्य, प्रियंका, दीपशिखा, संजय, शशि मौर्य, प्रवीण कुमार, रामधन यादव, विजय की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रधानाध्यापक सुरेश चन्द्र पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अनिल कुमार निलय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *