हॉट -स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने 14 स्थलों पर कन्टेनमेंट कार्य हेतु लॉकडाउन बढाया ।।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 September, 2020 19:08
- 629

प्रतापगढ़
07. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने 14 स्थलों पर कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु लॉकडाउन बढ़ाया
-----------------
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने 14 हॉट स्पाट क्षेत्रों क्रमशः दहिलामऊ पुलिस लाइन कोहरौटी, अष्टभुजा नगर श्वेता मेमोरियल स्कूल के पास, राजापाल टंकी ईसाई कब्रिस्तान के बगल, रामगंज बाजार (आसपुर देवसरा), नई बस्ती बलीपुर रेनू वर्मा नर्सिंग होम के पीछे, लाला का पुरवा मऊदारा करेंंटी कुण्डा, बीएसएनएल आफिस के पास दहिलामऊ, भोजपुर बिहारगंज, मेडुवाडीह गौरा, धरौली दियावां पट्टी, बैजलपुर अमरगढ़, अत्तानगर कुण्डा, जगवन्ती पेट्रोल पम्प के पीछे बलीपुर तथा पूरेईश्वरनाथ मीराभवन को कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु लॉकडाउन घोषित किया था। इन 14 हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने दिनांक 02, 03 व 04 सितम्बर से अग्रिम 14 दिनों तक इन स्थलों पर कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु लॉकडाउन बढ़ाया है।
Comments