लोक निर्माण विभाग में हो रहा घोटाला ।

लोक निर्माण विभाग में हो रहा घोटाला ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी 


लोक निर्माण विभाग में हो रहा घोटाला ।


कौशाम्बी । जनपद में नहीं थम रही है एक्सईएन की मनमानी, यूपीआरडीए के डीपीआर बनने के मामले में हो रहा है खेल ।अक्सर गायब रहते हैं पीडब्ल्यूडी विभाग में अधिकारी ,लखनऊ से चलता है पीडब्ल्यूडी विभाग ।एक्शन एच0सी0 त्रिवेदी को मिला है तीन-तीन जिलों का चार्ज ,अपने चाहेतो से एक्सईएन कराते हैं काम कौशांबी जिले में नहीं थम रहा भ्रष्टाचार, पीडब्ल्यूडी विभाग  के  एक्सईएन को मिला तीन-तीन जिले का चार्ज । ए0ई0 कौशांबी प्रीति पटेल को कर रखे हैं इलाहाबाद में अटैच ,जूनियर जेई बुधराज पाल को चार्ज देकर कराया जाता है काम ।पीएमजीएसवाई की बनने वाली रोड की डीपीआर के मामले में मचा रखी है लूट । आखिर कब रुकेगा एक्सियन की लूट घसोट का यह धंधा। साइड पर काम करते हैं जेई, और पैसा हड़प जा रहे हैं एक्शईएन और उनके चहेते । उनके बनी फर्म के माध्यम से पैसे का हो रहा है बंदरबांट । कौशांबी, फतेहपुर और इलाहाबाद का मिला है एक्सईएन एच0सी0 त्रिवेदी को चार्ज, हमेशा रहते हैं गायब और लखनऊ से चलाते हैं विभाग । यदि प्रमुख सचिव और विशेष सचिव ने इस मामले में लिया संज्ञान तो एक्सईएन समेत कई अधिकारियों पर गिरेगी गाज । पिछले सत्र में भी अरबों का था बजट ,हो चुका है कई करोड़ का घोटाला, यदि जांच हुई तो नपेंगे कई एक्सईएन के साथ अधिकारी । इस वर्ष में पीएमजीएसवाई के तहत लगभग 100 किलोमीटर कब बन रहा है डीपीआर कौशांबी फतेहपुर और इलाहाबाद में मिलाकर विभाग में हो रहा है लंबा घोटाला ।

 

संवादाता- अनिल कुमार कौशाम्बी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *