अधिवक्ता के शिक्षक भाई का निधन, लोगों ने जताया शोक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 May, 2021 17:58
- 458

प्रतापगढ
12.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अधिवक्ता के शिक्षक भाई का निधन, लोगों ने जताया शोक
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज ब्लाक के हर्षपुर निवासी अधिवक्ता एवं जूनियर बार एसोशिएसन प्रतापगढ़ के महामंत्री गिरीश मिश्र बाबा के भाई सोनभद्र जिले में प्रवक्ता रहे सर्वेश मिश्र 49 का आकस्मिक निधन हो गया। जानकारी होते ही बुधवार को साथियों मे शोक छा गया। कोरोना से पीड़ित सर्वेश की मौत की जानकारी गांव हर्षपुर पहुंची तो घर मे भी कोहराम मच गया। सर्वेश की मां भी यहां घर पर इन दिनों गंभीर रूप से बीमार चल रही है। रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, ग्राम प्रधान विद्युत मिश्र, संयुक्त अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, विकास मिश्र, सिंटू मिश्र, अनिल महेश, शैलेंद्र मिश्र, विपिन शुक्ल, विनय शुक्ल, अनूप पाण्डेय, शैलेन्द्र शुक्ल आदि अधिवक्ताओं ने सर्वेश के निधन पर गहरी संवेदना जताई है। वहीं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना व पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने भी सर्वेश के निधन पर दुख जताया है।
Comments