दलितों के घर पर दबंगो का हमला, 05 लोग गंभीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 April, 2021 18:29
- 556

प्रतापगढ
20.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दलितों के घर पर दबंगों का हमला, 05 लोग गंभीर
पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों में तनातनी के बाद आज चिंगारी बनी शोला बाघराय थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी हरदो पट्टी में हुआ खूनी संघर्ष संघर्ष के दौरान पांच लोग हुए गंभीर रूप से घायल पंचायत चुनाव में मतदान से ठीक 2 दिन पहले दबंगों ने किशोरी सरोज के घर पर चढ़कर हमला किया था जिसकी सूचना बाघराय पुलिस को दी गई थी पहले से नहीं थी मुस्तैद बाघराय पुलिस। प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी हरदो पट्टी में बीते दिन हुए पंचायत चुनाव को लेकर आज सुबह करीब 8:00 बजे के लगभग देवरी हरदो पट्टी के सत्येंद्र बहादुर सिंह उर्फ कुंवर सिंह अपने दो दर्जन समर्थकों के साथ दलितों के घर पर हमला बोल दिया जिसमें 5 लोग मरणासन्न हो गए। घायलों का इलाज के लिये सीएचसी बाघराय में लाए गए जहां पर गंभीर हालत में अरुण सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह को प्रयागराज के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताते चलें ग्राम देवरी हरदो पट्टी में पंचायत चुनाव में सत्येंद्र बहादुर सिंह उर्फ कुवर सिंह छोटेलाल प्रधान पद के प्रत्याशी थे इसी गांव में अरुण पुत्र त्रिभुवन सिंह भी प्रधान पद के प्रत्याशी थे अरुण सिंह के पक्ष में गांव के दलित बिरादरी के लोग थे बीते दिन हुई वोटिंग के दौरान कि दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी आज सुबह 8:00 बजे के लगभग योजनाबद्ध तरीके से सत्येंद्र बहादुर उर्फ कुंवर सिंह अपने दो दर्जन साथियों के साथ गांव के ही दलित कोटेदार उमेश सरोज पुत्र मोहनलाल के घर पर अचानक हमला बोल दिया और उमेश सरोज के पिता मोहनलाल को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया बगल में ही उमेश के भाई राजेश कुमार सरोज पुत्र मोहनलाल सरोज के घर में घुसकर दबंगों ने राजेश कुमार को भी मार पीटकर मरणासन्न कर दिया और उनके घर की बाइक व सामान सारे तोड़ डाले दबंगों का तांडव यहीं नहीं रुका अरुण सिंह के एक और समर्थक किशोरी सरोज के घर पर हमला करके घर में खाना बना रही नाबालिक लड़की रानी सरोज उम्र 16 वर्ष किशोरी को भी मारपीट कर घायल कर दिया आशीष कुमार पुत्र गौरीशंकर यादव के घर पर चढ़कर मारपीट करके उनकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया प्राप्त सूचना के अनुसार बाघराय पुलिस पहले से मुस्तैद नहीं थी मतदान से 2 दिन पहले सत्येंद्र बहादुर उर्फ कुवर सिंह अपने समर्थकों के संग किशोरी सरोज के घर पर मारपीट के इरादे से चढ़ आए थे इस घटना के बाद हल्का एसआई बिनोद सरोज डायल 112 मौके पर पहुंची थे बीते दिन हो रहे मतदान के दौरान ही संघर्ष की उम्मीद थी और कुछ बाहरी व्यक्तियों को भी बुलाया गया था इतना सब होने के बाद भी। बाघराय की पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और आज घटना घट गई। सूचना पर पहुंचे बाघराय थाने के प्रभारी निरीक्षक ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मौके पर कुछ शरारती लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
Comments