दिल्ली ग़ाज़ियाबाद बार्डर खोल दो सरकार

दिल्ली ग़ाज़ियाबाद बार्डर खोल दो सरकार

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-विक्रम

दिल्ली ग़ाज़ियाबाद बार्डर खोल दो सरकार


-उधमियों ने कहा, हम हो जाएँगे बर्बाद

-ठप हैं सारी व्यापारिक गतिविधिया


लॉकडाउन 4.0 में शासन नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को लेकर आदेश दिया कि दिल्ली में कन्टेनमेंट जोन से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध रहेगा और अन्य लोग आ सकते हैं। इसको लेकर विस्तृत आदेश जिला प्रशासन जारी करेगा। लेकिन इस संबंध कोई विस्तृत आदेश नही आया जिसके कारण दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद  बॉर्डर पर की जा रही सख्ती को लेकर उद्यमी परेशान हैं। उद्यमियों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है की है कि इन बॉर्डर को शीघ्र खोला जाए, जिसके कारण हम बर्बाद हो रहे हैं।

नोएडा एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन (एनईए) के अध्यक्ष विपिन मलहन का भी कहना है कि बार्डर पर हो रही सख्ती के कारण जहां एक हजार से अधिक इंडस्ट्री नहीं खुल सकी हैं। दिल्ली की ओर से बॉर्डर खुल जाने के बाद गौतमबुद्धनगर जिले के अधिकारी दावा तो लगातार कर रहे हैं कि माल लेकर आने-जाने वाले वाहनों को नहीं रोका जाएगा। बॉर्डर पर उद्मियों के ट्रकों को नहीं आने जाने दिया जा रहा है। जिस कारण ना तो वह कच्चा माल ला पा रहे हैं और ना ही तैयार माल दिल्ली भेज पा रहे हैं। जबकि सबसे बड़ा बाजार दिल्ली ही है। बार्डर पर हो रही इस सख्ती के कारण उद्यमी बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा है बार्डर पर अब शीघ्र राहत मिलनी चाहिए। 

एनईए के उपाध्यक्ष एसएम सेठ  कहते है की काम बंद कि इस बॉर्डर को बंद हुए एक माह से अधिक का समय हो चुका है। काम बंद पड़ा है मतलब हम नुकसान पर जा रहे हैं नुकसान बर्दाश्त करने की भी एक लिमिट होती है। स्थित लिमिट से बाहर होती जा रही है अब पोजीशन ऐसी है कि कहीं फैक्ट्री को ही बंद ना करना पड़ जाए। मट्रेरियल पड़ा खराब हो रहा है, जो माल बना हुआ है हम उसे भेज नहीं सकते, एक्सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं जो माल एक्सपोर्ट में गया था उसकी पोजीशन बता नहीं है कहीं कोई सुनवाई नहीं है। 

आईआईए के अध्यक्ष कुलमणि गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में भी उन्होंने बॉर्डर की बंदी का मामला उठाया। प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है की है कि इन बॉर्डर को शीघ्र खोला जाए, जिसके कारण हम बर्बाद हो रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *