डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर काम कर रही बाजार खाला पुलिस को मिल रही लगातार सफलता ।

Prakash prabhaw news
लखनऊ।
डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर काम कर रही बाजार खाला पुलिस को मिल रही लगातार सफलता ।
चौकी प्रभारी गुलजार नगर नन्दू सिंह ने सुबहा सुबहा चेकिंग के दौरान मुर्ग़ा काटते 1 एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। चौकी प्रभारी गुलजार नगर नन्दू सिंह ने मछ्ली मंडी के पास से मुर्गे का गोश्त बेचने जा रहे अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त मुर्गे का गोश्त बेचने का करता है काम मौके से कटे हुए मुर्गे भी मिले। एसीपी बाजार खाला अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बाजार खाला विजेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी गुलजार नगर नन्दू सिंह को मिली सफलता।
रिपोर्टर शादाब आलम
Comments