जिलाधिकारी ने कोषागार के डबल लाख का किया निरीक्षण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 April, 2022 22:00
- 562

प्रतापगढ
01.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने कोषागार के डबल लॉक का किया निरीक्षण
प्रतापगढ़। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के उपरान्त जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा कोषागार के डबल लॉक का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डबल लॉक में अवशेष स्टाम्पों तथा कोर्ट फीस एवं नोटरी टिकट, बीमा टिकट, रेवेन्यू टिकट, बहुमूल्य वस्तुयें, पैडलॉक, अप्रयुक्त चेक, आर0ओ0 बुक तथा 385 रसीद का डबल लॉक में अभिरक्षित रजिस्टर से विधिवत् मिलान किया गया जो कि सही पाया गया तथा डबल लॉक में ऐसे बहुमूल्य वस्तुयें जिनका डबल लॉक में रखे जाने का वर्तमान में औचित्य समाप्त हो चुका है को सम्बन्धित विभाग को वापस प्राप्त कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग से पत्राचार किये जाने हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित किया। कोषागार के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू तथा सहायक कोषाधिकारी अनिल कुमार सिंह, डबल लॉक सहायक यमुना शंकर वर्मा तथा कैशियर विजय सिंह उपस्थित रहे।
Comments