दो गावों के बीच हुए बवाल में 06 लोग गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 July, 2020 16:05
- 1436

प्रतापगढ़
28. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
दो गावों के बीच हुए बवाल में 06 लोग गिरफ्तार ।
दिनांक 27.07.2020 को समय करीब 19:30 बजे सायं थानाक्षेत्र बाघराय के महाराजपुर में विवाद की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो पाया गया कि प्रथम पक्ष के रामफल सरोज पुत्र जग्गू, बृजलाल सरोज पुत्र बुद्धराम सरोज आदि नि0गण महाराजपुर थाना बाघराय व द्वितीय पक्ष के आसिफ अली पुत्र अमजद अली, उल्फत अली पुत्र बादशाह आदि नि0गण अहलादगंज, घोसियाना थाना महेशगंज के बीच दिनांक 25.07.2020 को थानाक्षेत्र बाघराय के महाराजपुर में दंगल देखने के दौरान कहासुनी हुई थी, इसी बात को लेकर कल दिनांक 27.07.2020 को द्वितीय पक्ष के लोगों ने एकराय होकर प्रथम पक्ष के रामफल, बृजलाल, बुद्धराम आदि को खेत में पानी लगाने को लेकर मारपीट हुई। इस मारपीट में प्रथम पक्ष के कुल 09 लोग घायल हो गये व द्वितीय पक्ष के 02 लोग घायल हैं जिनको तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा इलाज हेतु सीएचसी बाघराय ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त चिकित्सकों द्वारा एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 262/2020 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 307 भादंवि, 7 CLA ACT, 3(1)द,ध, 3(2)5क SC/ST ACT का अभियोग पंजीकृत कर आरोपीपक्ष के कुल 06 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-1. जाफर अली पुत्र बाबूलाल निवासी अहलादगंज, घोसियाना थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।2. मुहम्हद इशहाक पुत्र जाफर अली निवासी अहलादगंज, घोसियाना थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।3. मोहम्मद करम शेर पुत्र जाफर अली निवासी अहलादगंज, घोसियाना थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़
4. असगर अली पुत्र छोटेलाल निवासी अहलादगंज, घोसियाना थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़
5.वली मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी अहलादगंज, घोसियाना थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।6. अफसर अली पुत्र असगर अली निवासी अहलादगंज, घोसियाना थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी आरोपियों को विधिक कार्यवाही के उपरांत जेल भेज दिया गया ।
Comments