लम्बे इंतजार के बाद उद्धघाटन तो हुआ लेकिन नही संचालित हो सकी रोडवेज बस
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राज्य
- Updated: 13 October, 2021 09:22
- 2786
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 12-10-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
लम्बे इंतजार के बाद उद्धघाटन तो हुआ लेकिन नही संचालित हो सकी रोडवेज बस
भाषण बयानबाजी तक सीमित रह गया रोडवेज बस अड्डा का उद्घाटन
डिप्टी सीएम ने किया था 07 अक्टूबर को रोडवेज बस अड्डा का उद्घाटन
कौशाम्बी। लंबे इंतजार के बाद 07 अक्टूबर को डिप्टी सीएम ने रोडवेज बस स्टॉप वर्कशॉप और डिपो का उद्घाटन तो जरूर कर दिया लेकिन एक भी बस का संचालन उद्घाटन के बाद परिवहन निगम ने नहीं किया है उद्घाटन के बाद रोडवेज बस स्टॉप डिपो और वर्कशॉप वीरान पड़ा है क्षेत्र के यात्री इस उम्मीद से रोडवेज बस स्टॉप पर पहुंचते हैं कि उनके चहेते डिप्टी सीएम ने इस रोडवेज बस अड्डा का उद्घाटन किया है अब उन्हें मंझनपुर के बस स्टॉप में आसानी से बस मिलेंगे और उनकी यात्रा सुगम होगी और उन्हें आसानी से सरकारी बस में सफर करने का मौका मिलेगा लेकिन जैसे ही यात्री रोडवेज बस स्टॉप पहुंचते हैं वहां का नजारा देखकर उनके माथे में पसीना आ जाता है और उन्हें वापस फिर प्राइवेट बस स्टैंड की ओर जाना पड़ता है आखिर उद्घाटन के बाद आम जनता को बस संचालन की सुविधा ना मिले इस तरह के उद्घाटन की क्या आवश्यक रह गयी है जिसके उद्घाटन के बाद से संचालित ना हो सके वह विरान पड़ा रह जाए आखिर रोडवेज के अधिकारियों में डिप्टी सीएम के उद्घाटन के बाद भी वाहन ना चलाए जाने का साहस कहां से आ गया है जिससे उद्घाटन के बाद भी बसों का संचालन नहीं शुरू हो सका है यह कैसा उद्घाटन है जो आम जनता को समर्पित ना हो सके इस पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
Comments