फ़िल्म कलाकार ने ,फ़िल्म प्रोड्यूसर पर लगाया गंभीर आरोप।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
हाल ही में रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के महेश विलास पैलेश में भोजपुरी फ़िल्म जान लेबू का की शूटिंग हुई थी जिसमे दिनेश लाल उर्फ निरहुवा फ़िल्म अभिनेता रहे है इस फ़िल्म में एक कलाकार जिसने फ़िल्म अभिनेता दिनेश लाल उर्फ निरहुआ के चाचा का रोल अदा किया उसने फ़िल्म प्रोड्यूसर श्रेय श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है और अपना मेहनताना दिलाये जाने की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक की चौखट ओर न्याय की आस लेकर आये इस शख्स को गौर से देखिये इसका नाम दुर्गेश चौहान है और इन्होंने 20 से अधिक बालीवुड व भोजपुरी फिल्मों में अपना किरदार कर चुके है। इनका आरोप है कि हाल ही में रायबरेली में जान लेबू का नाम से एक भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग हुई थी जिसमे फ़िल्म अभिनेता का रोल अदा कर रहे दिनेश लाल उर्फ निरहुवा के चाचा का किरदार किया और किरदार करने के बाद जब फ़िल्म की शूटिंग कंप्लीट हो गई तो फ़िल्म के प्रोड्यूसर श्रेय श्रीवास्तव ने मेहनताना का एक भी रुपया नही दिया और अपना मेहनताना मांगने पर वह लगातार दौड़ा रहे है और मेहनताना नही दे रहे है जिससे आहत होकर हमने आज पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
वही इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक कलाकार अभी आये हुए थे उनके आरोपी की जांच करवाकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Comments