नवागत जिलाधिकारी ने कोषागार पहुँच कर कार्य भार ग्रहण किया

नवागत जिलाधिकारी ने कोषागार पहुँच कर कार्य भार ग्रहण किया

प्रतापगढ 


02.01.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



नवागत जिलाधिकारी ने कोषागार पहुॅचकर कार्यभार ग्रहण किया


जनपद में नवागत जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के रूप में कोषागार गये जहां पर उन्होने डबल लॉक का चार्ज संभाला। नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि वह 2009 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी है, वह मूल रूप से पंजाब के रहने वाले है। एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद सिविल सर्विस में आये। यहां जिलाधिकारी के रूप मे ंचार्जभार ग्रहण करने से पूर्व वह जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी थे। उन्होने कहा कि वह मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में करीब दो वर्ष के प्रशिक्षण उपरान्त कानपुर नगर के संयुक्त मजिस्ट्रेट बने। इसके बाद प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी का कार्यभार संभाला। उन्होने बताया कि वह कानपुर देहात, इटावा और मथुरा के जिलाधिकारी रहे। इसी बीच उन्हें विशेष सचिव सिंचाई तथा मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में भी काम करने का मौका मिला। दिनांक 29 जून 2017 से वह प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में नगर आयुक्त के पद की जिम्मेदारी सम्भाली।

जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव, कोविड-19 के कार्यो, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं वित्तीय वर्ष में जो कार्य चल रहे है उसको प्राथमिकता से पूर्ण कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। नवागत जिलाधिकारी ने इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी से कोविड-19 की जानकारी प्राप्त की, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) से राजस्व विभाग से सम्बन्धित एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी से लॉ एण्ड आर्डर से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित समस्त उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *