इलाज के दौरान घायल की मौत, 06 लोग नामजद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 December, 2020 20:35
- 528

प्रतापगढ
21.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
इलाज के दौरान घायल की मौत, 06 लोग नामजद
कल दिनांक 20.12.2020 को समय करीब 06ः30 बजे शाम को थाना कुण्डा पुलिस को थानाक्षेत्र के गांव अघिया में मारपीट की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि गांव के ही एक युवक इरशाद उर्फ वल्ले उम्र 45 वर्ष पुत्र अब्बास को 01. मो0 मतीन खाँ पुत्र मो0 अमीन खाँ 02. मो0 उस्मान खाँ 03. अमीन खाँ 04. नोमान खाँ 05. सलमान खाँ 06. सुल्तान खाँ पुत्रगण मो0 मतीन खाँ के द्वारा किसी बात को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया गया है। घायल को इलाज हेतु पुलिस द्वारा तत्काल सीएचसी कुण्डा ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त चिकित्सकों द्वारा बेहतर ईलाज हेतु घायल को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया था, घायल के साथ थाना कुण्डा से एक उ0नि0 शिव प्रसाद रावत व एक आरक्षी रजत कुमार को भेजा गया था। इस सम्बन्ध में घायल के भतीजे की तहरीर पर थाना कुण्डा पर मु0अ0सं0 541/20 धारा 147, 148, 307, 323, 504 भादंवि का अभियोग उपरोक्त 06 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी कुण्डा के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में ईलाज के दौरान घायल इरशाद उर्फ वल्ले की मृत्यु हो गई, शव का पोस्टमार्टम जनपद प्रयागराज मे कराया गया है, बाद पोस्टमार्टम शव को मृतक के गांव अघिया थाना कुण्डा लाया गया, जहां पर परिवारीजनों द्वारा रीति-रिवाज से शव को कब्रिस्तान में दफनाया गया। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मौके पर प्रर्याप्त पुलिस बल मौजूद था। घटना से संबंधित मुख्य आरोपी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
Comments