ललौली पुलिस ने 25,000 के इनामिया बदमाश को दबोचा

ललौली पुलिस ने 25,000 के इनामिया बदमाश को दबोचा
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
अपराध व आपराधिक वारदातों में अंकुश लगाए जाने के लिये फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत ललौली थाना उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार दुबे ने अपने हमराहियों के साथ रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र मूसेपुर नहर पुलिया के पास से एक फरार वाँछित अभियुक्त अन्नी उर्फ अनिल कुमार पुत्र भगौती प्रशाद निवासी गुलालपुर थाना हैदरगढ़ बाराबंकी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पेशेवर शराब तश्कर व शातिर अपराधी है। जिसके खिलाफ स्थानीय थाने में लगभग आधा दर्जन संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे। तभी से वह फरार चल रहा था। जिसके ऊपर पुलिस कप्तान द्वारा 25,000 का इनाम घोषित किया गया था।
जिसको पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश रही थी।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments