ललौली कस्बे में चालू हुआ वैक्सीनेशन

ललौली कस्बे में चालू हुआ वैक्सीनेशन

ललौली कस्बे में चालू हुआ वैक्सीनेशन

  • 88 लोगों का हुआ चेकअप, 10 लोगों को लगाई गई वैक्सिंग

  

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

फतेहपुर। 

देश प्रदेश में खासी सुर्खियां बटोरने वाले हाट स्पॉट ललौली कस्बे में वैक्सीनेशन चालू हो गया है। मीडिया में एक सैकड़ा से अधिक मौतों की खबरें प्रकाशित व प्रसारित होने के बाद सक्रिय हुए प्रशासनिक अमले का जमावड़ा आज भी लगा रहा।

एसडीएम सदर प्रमोद झा आज तीसरे दिन भी पूरे समय कस्बे में मौजूद रहे। आज विशेष कैम्प लगाकर 88 लोगों का चेकअप किया गया। इस दौरान 10 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीकाकरण कराया गया। यह कैम्प अग्रिम आदेशों तक अनवरत जारी रहने के आदेश हुए हैं।

ज्ञातव्य रहे कि कस्बे वासियों के अंदर डर समाया हुआ था कि वैक्सीन लगवने से खतरा है। कल कस्बे आई जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक महोदय सतपाल अंतिल के सामने भी कुछ ऐसी स्थितियां रखी गई थी।

उसके बाद जब प्रशासन ने विश्वास में लिया तो अल्पसंख्यक बाहुल्य ललौली के लोग टीकाकरण के लिए राजी हो गए! डीएम के निर्देश पर कस्बे में कोविड-19 टेस्ट के लिए प्राथमिक कन्या पाठशाला को सेन्टर बनाया गया।

प्रायः बंद रहने वाले कस्बे के अति. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब स्वास्थ्य कर्मियों की नियमित मौजूदगी शुरू हो गई है। कुछ नई तैनाती भी होने की ख़बर है।

 आज कस्बे में फखरुद्दीन अली के मकान में चेकअप किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व कोविड-19 केंद्र में भी कोरोना चेकअप हुआ।

वहीं महबूब अली, महफूज खान, अंसार, सचिन, इरशाद, नौशाद अली, सुनील कुमार, विनोद कुमार,फखरुद्दीन अली ने कहा कि अगर यही काम पहले हो जाता और अति. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर की तैनाती होती तो गांव के कितने लोग नहीं मरते।

बताते चलें कि ज़िले की सबसे बड़ी आबादी वाली इस ग्राम सभा में पिछले कुछ सप्ताह काफ़ी भारी रहे हैं। यहां पर सुविधाओ और जागरूकता के सर्वथा अभाव से यहां के लोग काफ़ी भयभीत रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए उनमें तमाम ने अपनी जान गवां दी। कल डीएम के सामने लोगों ने कहा कि जो गरीब थे वह मर गए...! मामला मीडिया में आने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और अब धीरे धीरे हालातों में सुधार हो रहा है।

साथ ही लोग वैक्सीनेशन के लिए तैयार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय है।

अधिकारी डेरा डाले हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि इस हाट स्पॉट का संज्ञान शासन स्तर से भी लिया जा रहा है। उधर एक स्क्रिप्टेड वीडीओ के वायरल होने के बाद उसकी सत्यता जानने के लिए गुपचुप ढंग से जांच भी शुरू होने की ख़बर है.!

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *