किशोर ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

किशोर ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

प्रतापगढ 


08.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



किशोर ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम



 प्रतापगढ़ जनपद के  उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे जिअन तिवारी का पुरवा गांव मे किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे परिजनों मे कोहराम मच गया। गांव के नागेंद्र सरोज 14 वर्ष पुत्र स्व. नरेंद्र सरोज का शव शुक्रवार की सुबह कमरे के अंदर झूलते देखकर परिजन चीख उठे। परिजनों के मुताबिक मृतक किशोर गुरुवार की शाम पड़ोसी गांव पूरे रानी में निमंत्रण में गया था। वहाँ डीजे का कार्यक्रम देखकर वह रात बारह बजे घर आ गया। इसके बाद किशोर अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह लगभग साढ़े सात बजे तक जब उसके कमरे का दरवाजा नही खुला तो मृतक की छोटी बहन उसे जगाने पहुंची। दरवाजे पर आवाज लगाने के बाद अंदर से कोई उत्तर नही मिला तो वह खिड़की से झांककर देखा तो भाई को फंदे पर लटका देख चिल्लाने लगी। चीखपुकार सुन पडोसी भी आ गये। मृतक की माँ अपने मायके बड़हुआ गांव गई थी। बेटे की मौत की सूचना पाकर बिलखती मां भाग कर घर आई। मृतक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। मृतक के दो छोटी बहनें है। जबकि पिता की लगभग सात साल पूर्व मौत हो गई थी। हालांकि स्वजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार गांव के बगल खेत मे कर दिया। हालांकि किशोर के फांसी के फंदे पर झूलने को लेकर परिजन खामोश दिखे। वहीं मौत को लेकर लोगों मे संशय बना हुआ दिखा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *