लेखपाल व ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान की उपस्थिति में बाटी गयी गरीबो को राशन की किट

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कानपुर नगर
कानपुर/घाटमपुर
रिपोर्ट - अमित बाजपेई
ग्राम सभा रातेपुर मे लेखपाल व ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान की उपस्थिति में बाटी गयी गरीबो को राशन की किट
आज शासन द्वारा गरीबो को दिए जाने वाली राशन किट का वितरण लेख पाल वरुण सिंह,ग्रामविकास अधिकारी सूरज प्रताप व प्रधान कुलदीप सिंह यादव ने ग्रामसभा रातेपुर में राशन किट का वितरण किया।जिसमें लगभग 50 गरीब मजदूरों पात्रो को वितरित किया गया।
जिसमें गरीब मजदूरों के चेहरे खिल उठे।जिसमे कुलदीप सिंह ग्राम प्रधान व लेखपाल वरुण सिंह ने कहा आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा मिलने वाली हर सहायता गरीबो तक पहुचाने का हम लोग प्रयास करेंगे।किसी भी गरीब को कोई किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।
Comments