लखनऊ के वीवीआइपी इलाके में डकैती की बड़ी वारदात

लखनऊ के वीवीआइपी इलाके में डकैती की बड़ी वारदात

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

लखनऊ 

लखनऊ के वीवीआइपी इलाके में डकैती की बड़ी वारदात

राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराधो के मद्देनजर कमिश्नरी सिस्टम लागू किया गया था जिसके तहत 16 आईपीएस अफसरों को नियुक्ति की गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी अपराधिक घटनाए कम होने का नाम नहीं ले रही है। बेखौफ बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि डकैती जैसी घटनाओं को भी बड़ी आसानी से अंजाम दे जाते हैं।

मामला  गाज़ीपुर थाना क्षेत्र का है जहां निडरता पूर्वक बाइक सवार बदमाश डकैती की घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार हो जाते हैं और चप्पे चप्पे पर तैनाती का दावा करने वाली कमिश्नरेट पुलिस को कानो कान खबर ही नहीं लगती।

बीती रात लखनऊ के गाज़ीपुर थाना अंतर्गत पॉश इलाके रविन्द्र पल्ली में स्तिथ busybees लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कूरियर कंपनी को तकरीबन आधा दर्जन से अधिक असलहों से लैस बाइक सवार बदमाशो ने अपना निशाना बनाया और लगभग 5 लाख़ नगदी वा कई समान ले उड़े। 

क्षेत्र  के आला पुलिस अधिकारी पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक बाइक सवार बदमाशो ने अंदर घुस कर वहां मौजूद स्टॉफ के 3 लोगों को असलहों के दम पर अर्दब में लेकर बाथरूम में बंधक बनाकर उनके फोन छीन लिए और कंप्यूटर के सीपीयू समेत सीसीटीवी की ड्राइव के साथ 4 लाख 80 हज़ार रुपए व कई समान लेकर बड़ी आसानी से फरार हो गए।

हालांकि की आरोपियों से एक ड्राइव छूट गया जिसके चलते पूरी घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई है, मामले को गंभीरता से लेते हुए जेसीपी क्राइम चौधरी के साथ क्षेत्र के तमाम आला अधिकारी व कई इंस्पेक्टर और  फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ने मौक़े पर पहुंच कर जायज़ा लिया। फिलहाल पुलिस के हाथ अभी खाली है और पुलिस बदमाशो की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *