लखनऊ : फन मॉल में कोरोना गाइडलाइंस की उड़ाई जा रही थी धज्जियां , प्रशासन ने किया सील।

लखनऊ : फन मॉल में कोरोना गाइडलाइंस की उड़ाई जा रही थी धज्जियां , प्रशासन ने किया सील।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास

दिनांक :01/04/2021

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी के निर्देश पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने के चलते गोमतीनगर मे स्थित फन मॉल को सील कर दिया गया।

गोमतीनगर स्थित फन मॉल में निरीक्षण करने पहुंचे उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि मॉल के भीतर कोविड हेल्प डेस्क का सुचारू रूप से संचालन न होने के साथ न तो सोशल डिस्टनसिंग का पालन हो रहा था और न ही ग्राहकों, आगंतुकों और कर्मचारियों के चेहरे पर मास्क नजर आ रहा था। कोरोना महामारी के अचानक से बढ़ते हुए संक्रमण में मॉल प्रशासन की ओर से लगातार की जा रही लापरवाही के चलते जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई।

जानकारी के मुताबिक, बीती 20 मार्च को फन मॉल में निरीक्षण के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न होता हुआ पाए जाने पर मॉल के जनरल मैनेजर को नोटिस भेज कर 3 दिन के भीतर जवाब मांगते हुए यह कहा गया था कि 'महामारी अधिनियम के उल्लंघन के साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत आप पर कार्रवाई क्यों न की जाए इसका जवाब दें, जवाब न आने पर यह मान लिया जाएगा कि आपको इस प्रकरण में कुछ नहीं कहना'।

23 मार्च को नोटिस का जवाब मिलने के बाद पुनः जिला प्रशासन की ओर से औचक निरीक्षण के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन दुबारा से पाया गया, जिसके चलते गुरुवार को मॉल प्रशासन पर कार्रवाई करते हुए मॉल को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को हुई कार्रवाई के बाद फन मॉल के जनरल मैनेजर से 24 घण्टे के भीतर जवाब मांगा गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *