लकड़ी के गोदाम और एंटीना बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

लकड़ी के गोदाम और एंटीना बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

prakash prabhaw news

नोएडा

लकड़ी के गोदाम और एंटीना बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग , हताहत नहीं, आग से लाखों का माल जलकर खाक


नोएडा शहर की दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित लकड़ी के गोदाम और एंटीना बनाने की फैक्ट्री में देर शाम भीषण आग लगी। आग लागने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों और दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  दोनों ही घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लगी भीषण आग से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। 


पहले आग लगने की घटना थाना फेज 2 के अंतर्गत नोएडा के सेक्टर 93 के गेंजा गांव के पास लकड़ी के गोदाम में लगी।  लकड़ी का गोदाम होने के कारण आज बड़ी तेजी से फैली और पूरे गोदाम को ही अपनी चपेट में ले लिया।  गोदाम में मौजूद लोगों ने आग लगने पर भाग कर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी।  दमकल विभाग की टीम और पुलिस की तीन गाड़ियों की मदद से लगभग डेढ़ घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

आग से गोदाम में रखा हुआ लकड़ी का लाखों का माल जलकर खाक हो गया।  फायर बिग्रेड अधिकारियों के अनुसार आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और इस बात का भी आकलन किया जा रहा है की इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है। 


नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर-63 में स्थित स्थित एच-198 में एंटीना बनाने की फैक्टरी की दूसरी मंजिल पर आज शाम आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरे फ्लोर पर फैल गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस और दमकल के कर्मियों ने चार गाड़ियों की मदद से लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने बताया कि आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगाने के कारणों जांच की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *