लॉकडाउन में घूमने के लिए डॉक्टर की पोशाक पहनने वाले फर्जी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

लॉकडाउन में घूमने के लिए डॉक्टर की पोशाक पहनने वाले फर्जी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Prakash Prabhaw News

 

लॉकडाउन में घूमने के लिए डॉक्टर की पोशाक पहनने वाले फर्जी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार  

 

विक्रम पांडेय की रिपोर्ट, नोयडा

 

करोना वायरस के कारण शोषण डिस्टेंसिंग करने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकआउट किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि वह सड़कों पर ना निकले घरों में ही रहे, इसके बावजूद भी कुछ लोग लॉकआउट से बचने के लिए तरह-तरह के स्वांग रच रहे हैं। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे ही शख्स को गिरफ्तार किया है, जो डॉक्टर की पोशाक पहनकर सड़कों पर आराम से घूम रहा था। पुलिस कुछ शक हुआ और जब पूछताछ की तो इस फर्जी डॉक्टर का भेद खुल गया। पुलिस ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

तेजी से वायरल हो रहे इस विडियो के एक शख्स मुंह में मास्क और डॉक्टरों का एप्प्रेन पहनकर खड़ा जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। यह शख्स आशुतोष शर्मा है, जो मूल रूप से कानपुर का निवासी है और यहां पर बदरपुर में रह रहा है। वह नोएडा कि सड़को पर डॉक्टर की पोशाक पहनकर आराम से घूम रहा था । एसीपी रजनीश कहना है कि मोरना चौकी इंचार्ज को गस्त के दौरान जब सैक्टर 35 स्थित मोरना के भारत पैट्रोल पम्प के पास डॉक्टर की पोशाक पहनकर सड़कों पर घूम रहे एक युवक को देख शक हुआ, उन्होने उसे रोक कर पूछताछ की, उसने अपना नाम आशुतोष शर्मा बताते हुये खुद को डॉक्टर बताया, लेकिन जब पुलिस ने उससे कई सवाल किए तो उसके झूठ सामने आ गया और उसने सच्चाई उगल दी। कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 188 और 419 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *