लॉकडाउन के दौरान नोएडा में स्ट्रीट क्राइम कमी

लॉकडाउन के दौरान नोएडा में स्ट्रीट क्राइम कमी

prakash prabhaw news,

Noida

Report- Vikram Pandey


लॉकडाउन के दौरान नोएडा में स्ट्रीट क्राइम कमी, लेकिन ऑनलाइन फ़्राड के मामलो में 65 प्रतिशत की बढ़ौती  


गौतमबुध्द नगर में कोरोना वायरस के करण हुए लॉकडाउन के दौरान स्ट्रीट क्राइम में काफी गिरावट आई है वही ऑनलाइन फ़्राड कि वारदातें में 65 प्रतिशत बढ़ौती हुई है। घरों में बंद रहने के दौरान वालों ने ऑनलाइन लेनदेन का इस्तेमाल ज्यादा किया, जिसका फायदा साइबर अपराधी ने उठाया थोड़ी सी चूक हुई नहीं कि साइबर ठगों ने कइयों के खाते में सेंधमारी कर ली। ई-वॉलेट की केवाईसी, सोशल नेटवर्किंग साइट के जिरये जालसाजों के झांसे में आकर कई उनके शिकार बन गए।

लॉक डाउन के दौरान नोएडा स्थित 108 सेक्टर में वर्षा अग्रवाल को ठगों ने सिम को अपग्रेड के बहाने बरगलाया और कहा कि अगर वो अपने 3जी सिम को 4जी में अपग्रेड नहीं कराया तो उनकी 3जी सिम की सेवा जल्द बंद हो जाएगी। इसके बाद वो सिम को अपग्रेड कराने के लिए राजी हो गई।

पीड़िता बैंक गई, जहां उनको पता चला कि उनकी एफडी को तोड़कर साढ़े 9 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन किया गया है। यह पैसे 22 बार में 8 मई से 11 मई के बीच निकाले गए हैं। ये साइबर अपराधी आम लोगो ही नहीं पुलिस वालो को भी नहीं बख्शते है ग्रेटर नोएडा जोन 3 के डीसीपी राजेश कुमार के नाम से भी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर और उनका फोटो लगाकर पैसों की डिमांड की जा चुकी है।

लॉकडाउन के दौरान नोएडा में साइबर क्राइम के 600 से अधिक मामले सामने आए हैं। जबकि उससे पहले दो माह में साइबर क्राइम के 390 मामले सामने आए थे। ऑनलाइन फ़्राड कि वारदातें में 65 प्रतिशत बढ़ौती हुई है पुलिस के रिकार्ड के अनुसार जिले में प्रतिदिन साइबर अपराध के दस से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। जांच की बात करें तो साइबर अपराध के ज्यादातर मामलों में अपराधियों तक पुलिस पहुंच ही नहीं पाती है, क्योंकि ज्यादातर अपराधी दूसरे राज्यों या विदेश में होते हैं। थानों में आई ऐसी ज्यादातर शिकायतों का निपटारा नहीं हो पा रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *