यूपी सरकार के 55 घण्टे का लॉक डाउन शुरू, प्रशासन सख्ती से पालन कराने में जुटी
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 11 July, 2020 11:38
- 938

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जुलाई 11, 20
रिपोर्ट- मोनू साहू क्राइम रिपोर्टर
यूपी सरकार के 55 घण्टे का लॉक डाउन शुरू, प्रशासन सख्ती से पालन कराने में जुटी
लॉकडाउन का दिखा असर, बाजारों मे पसरा सन्नाटा
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश को 10 जुलाई रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 05 बजे तक यानि 55 घण्टे के लिये सम्पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया है। वही जनपद कौशाम्बी के थाना कोखराज अन्तर्गत मूरतगंज बाजार में इसका असर देखने को मिला। सरकार की तरफ से सिर्फ मेडिकल की दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया हैं। फल सब्जी किराना, व अन्य सभी दुकानें बंद दिखी।
कोखराज थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह व चौकी इंचार्ज सूबेदार बिंद ने कस्बे के सभी दुकानदारो से अपील किया कि सभी लोग अपनी अपनी दुकानें बंद रखे और बाहर फालतू ना घूमे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क लगा कर निकले।
कुछ ही घंटों का लॉक डाउन हैं ईमानदारी से सरकार के आदेशों व निर्देशों का पालन करें एवं दूसरों से भी कराए।
दो गज की दूरी, मास्क हैं जरुरी।
हम अन्दर तो कोरोना बाहर।
Comments