लोक सेवा परीक्षा: जिलाधिकारी ने की बैठक, रविवार को 59 केंद्रों पर 27 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

लोक सेवा परीक्षा: जिलाधिकारी ने की बैठक, रविवार को 59 केंद्रों पर 27 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
नकलविहीन परीक्षा के लिए सख्त निर्देश, सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर।
जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों, नोडल अधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक, नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित कराने के दिए सख्त निर्देश।
सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षित पेपर वितरण और बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त रखने पर दिया जोर, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
लखनऊ। जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 ने आगामी 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक लोक सेवा आयोग परीक्षा भवन में समस्त केंद्र व्यवस्थापकों, सह केंद्र व्यवस्थापकों, नोडल अधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ आहूत की गई।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आयोग द्वारा जारी की गई प्रक्रियाओं का शांतिपूर्ण ढंग से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा को सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक आयोग की गाइडलाइंस का गहनता से अध्ययन कर लें, क्योंकि किसी भी प्रकार की लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है।
परीक्षा विवरण:
जिलाधिकारी ने बताया कि लखनऊ जनपद में इस परीक्षा के लिए कुल 59 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 27,456 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी:
प्रथम पाली: रविवार (12-10-2025) को सुबह 09:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक।
द्वितीय पाली: रविवार (12-10-2025) को दोपहर 02:30 बजे से सायं 04:30 बजे तक।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रश्न पत्रों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा।
नकलविहीन परीक्षा पर फोकस:
जिलाधिकारी ने नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से 59 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 59 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जानकारी दी। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि वे सभी सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच कर लें। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों के मोबाइल और अन्य सामान जमा कराने के लिए भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी केंद्रों पर लाइट, पंखे, पेयजल और शौचालयों की व्यवस्था को पहले ही जांच लिया जाए और यदि कोई कमी हो तो उसे तत्काल पूरा किया जाए।
इस बैठक में उप सचिव लोक सेवा आयोग श्री विवेक श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति श्रीमती ज्योति गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राकेश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments