लकड़ी गिरने से मजदूर की हुई मौत, स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लकड़ी गिरने से मजदूर की हुई मौत, स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पी पी एन न्यूज

लकड़ी गिरने से मजदूर की हुई मौत, स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप

(कमलेन्द्र सिंह)

खागा/फ़तेहपुर

कोतवाली क्षेत्र के पाम्भीपुर गाँव के पास नीम की कटी लकड़ी को लादते समय मजदूर के सिर में गिरने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्वजनों ने पुलिस को दी गई तहरीर में उसके मुहल्ले के ही तीन साथियों पर पुरानी रंजिश के तहत मारपीटकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के राजपूत नगर वार्ड नम्बर तीन मुहल्ला निवासी नौरंग सिंह चौहान का लगभग 22 वर्षीय पुत्र प्रमोद सिंह जो कि लकड़ी काटने व लोडिंग का कार्य करता है।

जिसको उसी के ही मुहल्ले का रहने वाला लकड़ी ठेकेदार भानु प्रताप पुत्र शिवकुमार उसके दो अन्य साथियों के साथ लकड़ी लादने के लिये कोतवाली क्षेत्र के ही पाम्भीपुर गाँव के पास दो दिन पूर्व काटी गई नीम की लकड़ी लादने के लिये ले गया था। जहां लकड़ी को पिकप मे लादते समय लकड़ी अचानक युवक के सिर पर गिर गई। जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

जिस पर लकड़ी कटाई ठेकेदार आरोपित भानु प्रताप ने उसे आनन फानन अपनी बाइक से ले जाकर इलाज के लिये खागा कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकीय परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।

जबकी म्रतक के स्वजनों ने अपने ही मुहल्ले के निवासी आरोपी लकड़ी ठेकेदार भानु प्रताप उर्फ बच्चा सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह व उसके दो अन्य साथियों बीरेन्द्र व देवदत्त के ऊपर म्रतक को पुरानी रंजिश के तहत बहाने से बुलाकर सुनसान जगह में ले जाकर पीट पीट कर हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुँच हंगामा शुरू कर दिया। जिन्हें पुलिस ने समझाने बुझा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने का प्रयास किया। लेकिन स्वजनों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया जो कि मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।

जिसकी जानकारी थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को दी सूचना पाकर ए डीशनल एस पी राजेश सिंह व सी ओ अंशुमान मिश्रा ने मौके पर पहुँच कर स्वजनों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वो अपनी जिद पर अड़े रहे। जिन्हें बाद में चेयरमैन प्रतिनिधि राम गोपाल सिंह ने आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकद्दमा लिखे जाने के आश्वासन के साथ समझा बुझाकर शांत करवाया।

तब जाकर स्वजनों ने  शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने दिया। जबकी पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से स्पष्ट इंकार करते हुए घटना को महज एक हादसा करार दिया है। म्रतक के स्वजनों की दी हुई  तहरीर के आधार पर तीन आरोपितों भानु प्रताप सिंह पुत्र शिव कुमार, बीरेन्द्र सिंह पुत्र मूलचन्द्र व देवदत्त पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गण राजपूत नगर वार्ड नंबर तीन थाना कोतवाली के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

जिनमें से एक आरोपित भानु प्रताप को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं आकस्मिक घटित घटना की सूचना पाते ही म्रतक के स्वजनों में कोहराम मच गया। मामले के बावत ए एस पी राजेश सिंह ने बताया कि म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। म्रतक के पिता की दी हुई तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकद्दमा दर्ज कर एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया म्रतक की मौत लकड़ी गिरने के कारण हुई है। फिर भी घटना की जाँच की जा रही है।

घटना की सही वजह जाँच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी। वहीं बवाल की आशंका पर ए एस पी ने मौके पर तीन थानों का फोर्स भी बुलाया था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *