लॉक डाउन का पालन ना करने पर होगी कड़ी कार्यवाही, घर पर रहे सुरक्षित रहे*- थानाध्यक्ष अतुल सिंह

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लॉक डाउन का पालन ना करने पर होगी कड़ी कार्यवाही, घर पर रहे सुरक्षित रहे*- थानाध्यक्ष अतुल सिंह
एसपी कौशाम्बी अभिनंदन सिंह के निर्देशन में लॉक डाउन का पालन कराने हेतु किया गया पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च पिपरी थानाध्यक्ष अतुल सिंह ने मयफोर्स किया क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कियाऔर सभी लोगों से कहां आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें कोरोना संक्रमण से आप का बचाव करेगापिपरी थाना क्षेत्र के बाज़ारो ,कस्बो, गांवों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,दिया संदेश देश मे 4 मई से लॉकडाउन-3 भी शुरू हो रहा है। जो 17 मई तक रहेगा। कौशाम्बी जिला प्रशासन व कौशाम्बी पुलिस प्रशासन लगातार कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है। जनपद कौशाम्बी में एसपी अभिनंदन सिंह के निर्देशन में हर थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराने हेतु पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।थानाध्यक्ष ने लोगो से कहा कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें। लोगो से माइक एलाउंसमेन्ट के द्वारा अपील की वे घर में ही रहे सुरक्षित रहें। अनावश्यक बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का व लॉक डाउन के नियमो का पालन करें।
थानाध्यक्ष अतुल सिंह ने लोगो से कहा यदि बहुत जरूरी हो तो घरों से निकलते समय मुंह को मास्क से या गमछे से ढक ले । और सभी लोग आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करे,यह एप कोरोना संक्रमण से बचाव करता है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है यदि कोई इसका उलंघन करता हुआ पाया गया तो उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आप सभी क्षेत्र वासियों से अपील है कि कोरोना जंग में आप शासन व प्रशासन का सहयोग करें।
रिपोर्ट-राहुल यादव पीपरी
Comments