लॉक डाउन के नियमो का उल्लंघन करने पर 23 अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

लॉक डाउन के नियमो का उल्लंघन करने पर 23 अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

प्रकाश प्रभाव न्यूज़




कौशाम्बी। 09/05/2020


रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)



लॉक डाउन के नियमो का उल्लंघन करने पर 23 अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही


जनपद के विभिन्न थानों के पुलिस द्वारा 23 अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही



वाहन चेकिंग के दौरान 63 वाहनों का किया चालान, 07 वाहन सीज



कौशाम्बी। कौशाम्बी डी एम मनीष कुमार वर्मा व एस पी अभिनंदन ने कल ही प्रधानो संग बैठक में कहा था कि कोरोना महामारी में नियमो का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज हो सकता हैं।


डी एम एवं एस पी ने कहा है कि लॉक डाउन के नियमो का पालन करें, अनावश्यकरूप से घरों से बाहर न निकले,बिना मास्क न निकले,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।


बता दे कि व्याप्त नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं लॉक डाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन के क्रम में जनपद में विभिन्न थानों द्वारा लाक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर घूमने ,मास्क न लगाने एवं लाक डाउन के नियमों के उल्लंघन के संबंध में 50 बैरियर/नाको एवं थाना क्षेत्रों में कौशाम्बी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई।


पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कुल 285 दोपहिया और चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिनमें 63 वाहनों का चालान किया गया एवं 07 वाहनों को सीज किया गया तथा पंद्रह ₹1500 रुपये शमन शुल्क वसूला गया।


पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के कस्बो, गांवों में पुलिस द्वारा होम क्वॉरेंटाइन एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे व्यक्तियों की चेकिंग की गई जिस पर अनावश्यक रूप से बाहर घूमने, मास्क ना लगाने, लाक डाउन एवं होम क्वारन्टीन के नियमों का उल्लंघन के संबंध में कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में कुल 12 अभियोग पंजीकृत किए गए।


जिसके तहत कुल 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


बता दे कि मंझनपुर थाना में 1 अभियोग, पश्चिम शरीरा में 2 अभियोग, महेवाघाट में 1 अभियोग, पिपरी में 1 अभियोग, मो0 पइंसा में 3 अभियोग, कोखराज में 2 अभियोग, सरायअकिल में 2 अभियोग पंजीकृत किये गए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *