राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर छात्र-छात्राओ को लाइव प्रसारण दिखाकर किया गया जागरूक

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर छात्र-छात्राओ को लाइव प्रसारण दिखाकर किया गया जागरूक

प्रतापगढ 


24.12.2020


 रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 




राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर छात्र-छात्राओं को लाइव प्रसारण दिखाकर किया गया जागरूक


 प्रतापगढ़ जनपद केविकास खंड कुंडा के चौंसा स्थित कामन सर्विस सेंटर पर संचालक कुलदीप कुमार व मऊदारा स्थित प्रिंस जनसेवा केंद्र पर संचालक रंजीत सोनकर की अगुवाई में गुरुवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता के अधिकार तथा जारी अधिनियम के विषय मे स्थानीय नागरिकों को लाइव प्रसारण दिखाकर जागरूक किया गया। लाईव कार्यक्रम का शुभारंभ करतेहुए सीएससी के स्टेट हेड अतुलित राय ने प्रतिभाग करने वाले सभी अतिथियोंका परिचय कराते हुए स्वागत किया गया। जिसके बाद उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त सचिव आईएएस अनुपम मिश्रा ने भारत सरकार द्वारा डिपार्टमेन्ट ऑफ कंजूमर अफेयर्स के कार्य के बावत विभाग द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम,भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, बाट और माप मानकों का, पैकबंद वस्तुओं का विनियमन, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, मूल्य और वितरण संबंधी मामले,आवश्यक वस्तुओं की कीमतों और उपलब्धता की निगरानी आदि के विषय मे विस्तार से बताया। वीडियो लाईव कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि लीना नंदन (आईएएस)सचिव-उपभोक्ता मामले विभाग, भारत सरकार ने डिपार्टमेन्ट ऑफ कंजूमर अफेयर्स और सीएससी-एसपीवी के आपसी सम्बन्धों और विशेषताओं के विषय मेविस्तार से बताया कि आज सम्पूर्ण भारत मे सीएससी वीएलई कि पहुँच सीधेनागरिकों तक है जो उनके उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता को बेहतरढंग से बताने का कार्य कर सकते है। साथ ही सीएससी वीएलई द्वारा सरकार के विभिन्न लाभार्थी योजनाओं मे नागरिकों को सीधे लाभ दिये जाने मे सहयोग कीप्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ता मामले मे सीएससी वीएलई की भूमिका और योगदान के विषय मे बताते हुये सीएससी एसपीवी के सीईओ संजय ,राकेश (आईएएस) ने बताया कि वर्तमान मे भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली ज़्यादातर सेवा और योजनाओं के पंजीकरण मे सीएससी वीएलई ने एक महत्वपूर्णभूमिका निभाई है। वीएलई सीधे अपने आस पास के नागरिकों से जुड़े होने के कारण उपभोक्ता संरक्षण एवं जागरूकता जैसे कार्य सरलता एवं पारदर्शिता से कर पाएंगे। लाईव कार्यक्रम मे कॉमन सर्विस सेंटरों के द्वारा दी जाने वाली जनोपयोगी योजनाओं और कार्य के विषय विस्तार से बताया। कार्यक्रम केअंत मे धन्यवाद ज्ञापन देते हुये डा० दिनेश कुमार त्यागी (आईएएस), एमडी सीएससी-एसपीवी ने बताया कि की ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर क्रांति के रूप में कार्य कर रहा है जिसमे ग्रामीण लोगो को उनके गांव में ही सभी सरकारी एवं  गैर सरकारी सेवा प्रदान किया जा रहा है चाहे वो हेल्थ से संबंधित जानकारी ,या कानूनी सलाह , इसी प्रकार आज समय ग्राहक को अपनी अधिकारों का जानकारी होनी चाहिए और कहां पर वह अपनी शिकायत दर्ज कर सके कॉमन सर्विस सेंटर ग्राहकों के सलाहकार एवं शिकायत मित्र के रूप में कार्य करेंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *