लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी लाइन हाजिर
                                                            PPN NEWS
कानपुर।
रिपोर्ट , सुरेंद्र शुक्ला
लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी लाइन हाजिर
-शिवम एनक्लेव की घटना में पुलिस को मिले बदमाशों के फुटेज
-गोविंदनगर थाना प्रभारी को पुलिस आयुक्त ने किया लाइन हाजिर
कानपुर। गोविंद नगर स्थित शिवम एनक्लेव अपार्टमेंट में डकैती के मामले में पुलिस को बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं। मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस आयुक्त ने थाना गोविंदनगर के प्रभारी अनूप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
अपार्टमेंट के प्रथम तल में जी 2 फ्लैट में आशा देवी को बंधक बनाकर जेवर व नगदी लूट ली थी। फुटेज से पता चल रहा है कि बदमाश अपार्टमेंट से बाहर निकले और दो ग्रुपों में बंट गए। बारा देवी चौराहे के पास मिले फुटेज में साइकिल सवार दो बदमाश दिखाई दे रहे है। .
आशंका है कि घटना को लोकल गिरोह ने अंजाम दिया था। संभावना है कि वारदात में स्थानीय गिरोह शामिल हो सकता है। आरोपितों को रास्तों के बारे में ठीक से जानकारी थी। पुलिस ने फ़ोटो जारी करते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जो भी बदमाशों के विषय में सूचना देगा उसे पुरस्कृत किया जायेगा।
यह सूचना 112 no पर, डीसीपी साउथ, एडीसीपी साउथ, एसीपी गोविंदनगर, थाना गोविंदनगर प्रभारी के नम्बरों पर दी जा सकती है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments