लोगो को क्वरंटीन करने में ग्राम प्रधानो ने खडे किये हाथ

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। मई 20, 2020
राहुल यादव , रिपोर्टर
लोगो को क्वरंटीन करने में ग्राम प्रधानो ने खडे किये हाथ
कोरनटीन सेंटर के नाम पर घरो मे कहा जा रहा है रहने को
कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद में परदेशो से आये लोग गॉव के प्रधानों के लिए परेशानी का शबब बनने लगे है । प्रधान लोगो को क्वरंटीन होने के लिए कह रहे है ।लेकिन लोग है कि किसी की भी बात सुनने को तैयार ही नही है । इसी से तंग आकर गॉव के प्रधान लोगो को अपने ही घरों में रहने को कह रहे है ।
क्या लोग हो रहे है घरो मे कोरनटीन जी नही बल्कि पुरे गावँ मे घूम कर बाट रहे है कोरोना । कोई भी अधिकारी दोबारा जाकर चेक नही करता की घर मे कोरनटीन हो रहे है की नही। एक के पीछे पुरे गाव को उठानी पडती है परेशानी।
ग्रामीण छेत्र मे कोरोना अब बम बन कर आ रहे है परेद्शी गाव मे घूम घूम कर बाट रहे है कोरोना।
थोडा प्रशाशन ग्राम प्रधनो को सचेत करे ।
राहुल यादव प्रकाश प्रभाव न्यूज़ पिपरी
Comments