सलोन तहसील में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

सलोन तहसील में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



सलोन तहसील में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन





रायबरेली-उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के तत्वावधान में 14 नवम्बर तक मनाये जाने वाले आजादी का अमृत महोत्सव के अनुसरण में विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु वृहद स्तर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।



आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत जन-जन तक विधिक सेवा गतिविधियों को पहुँचाने हेतु तहसील सदर स्थित सभागार, तहसील सलोन स्थित सभागार व ग्राम सभा समसपुर, ममुनी, ऊंचाहार तहसील स्थित सभागार के अतिरिक्त ब्लॉक रोहनियाँ ग्राम पंचायत उसरैना ग्राम सभा बाबूगंज, इटौरा बुजुर्ग, बाबा का पुरवा व जगतपुर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न लोक कल्याणकारी विधिक जानकारी के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं के विधिक अधिकार विषय पर चर्चा की गयी। इस शिविर में पैनल अधिवक्ता जय सिंह यादव, पराविधिक स्वयंसेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति, आदि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *