लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों पर की कार्यवाई

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
लखनऊ
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों पर की कार्यवाई
ज़ोन 1 के विनय खण्ड और विभूति खण्ड में सील किये गए अवैध निर्माण। विनय खण्ड के भूखण्ड - 1/89 को अनाधिकृत व्यावसायिक निर्माण के कारण किया गया सील।
विभूति खण्ड के भूखण्ड डी - 120 और 121 को अनाधिकृत व्यावसायिक निर्माण के कारण किया गया सील। ज़ोन 1 xen के के बंसला , प्रवर्तन दल और पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्यवाई।।
Comments