डोर-टू-डोर अभियान चलाकर कोरोना की जांच में लाए तेजी-नोडल अधिकारी

डोर-टू-डोर अभियान चलाकर कोरोना की जांच में लाए तेजी-नोडल अधिकारी

Prakash prabhaw news


नोडल अधिकारी कोविड-19  नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर का किया निरीक्षण


फोकस  --- 


कोरोना पाॅजिटिव महिला के सम्पर्क आये लोगो को चिन्हित कर कराया जाये होम क्वारंटीन-नोडल अधिकारी

डोर-टू-डोर अभियान चलाकर कोरोना की जांच में लाए तेजी-नोडल अधिकारी


Report  --- Suresh chand mishra

03 जुलाई, 2020 प्रयागराज / करैली  

नोडल अधिकारी कोविड-19 प्रयागराज श्री प्रकाश बिंदु ने आज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर करैली का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी डा0 मिसम, नोडल अधिकारी डाॅ0 सत्येन राय एवं प्रशासन की ओर से नगर मजिस्टेªट श्री रजनीश मिश्रा मौजूद थे।

नोडल अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मौजूद व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि मरीज की सुविधा के अनुसार जो आवश्यक चीजे है, उसको ससमय मरीज को उपलब्ध कराये।

उन्होंने वहां पर मौजूद चिकित्सकों की टीम को मरीजों के साथ अपनत्व की भावना के साथ उनकी देखभाल करने को कहा।

नोडल अधिकारी ने चिकित्सकों की टीम को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में जो महिला 01 जुलाई को कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी थी,

उसके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगो को चिन्हित करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर चिन्हित लोगों को होम क्वारंटीन कराया जाये।

नोडल अधिकारी ने चिकित्सकों की टीम को निर्देश दिये कि शासन के मंशा के अनुरूप डोर-टू-डोर अभियान चलाकर कोरोना की जांच को तेजी के साथ पूरा किया जाये।

उन्होंने चिकित्सकों को इस कार्य को जिम्मेदारी के साथ पूरा करने को कहा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *