लाभार्थियों को राशन ना देकर कोटेदार करता है प्रताड़ित

लाभार्थियों को राशन ना देकर कोटेदार करता है प्रताड़ित

प्रकाश प्रभाव न्यूज


उन्नाव मई 19,2020



रिपोर्टर शिवम सिंह



लाभार्थियों को राशन ना देकर कोटेदार करता है प्रताड़ित




प्राकृतिक आपदा के समय भी कोटेदार द्वारा लाभार्थियों को राशन ना देकर  शारीरिक मानसिक रूप से करते हैं प्रताड़ित 


 सैकड़ों ग्रामीणों के शिकायत के बावजूद भी उच्च अधिकारियों के उदासीनता के चलते बच निकलता है कोटेदार



मामला उन्नाव के पुरवा विधानसभा क्षेत्र असोहा अंतर्गत मझकोरिया ग्रामसभा का है जहां कोटेदार पर जांच अधिकारी के समक्ष  ग्रामीणों ने एक के बाद एक आरोपों की झड़ी लगा दी किसी ने निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसे लेने की बात कही तो किसी ने घाटतौली का आरोप लगाया  सब कुछ जांच अधिकारी के समक्ष होता रहा  वहीं ग्रामीणों द्वारा   समाधान दिवस से लेकर जिला अधिकारी रसद आपूर्ति विभाग के अधिकारी की चौखट तक शिकायत की शिकायत के महीने दर महीने गुजरे  उक्त राशन विक्रेता पर विभागीय कार्यवाही नहीं हुई   उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते उनके विभागीय अधिकारी सरकार के मंसूबों पर खरे नहीं उतरते संपूर्ण प्रकरण संबंधित अधिकारी पुरवा से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों के संज्ञान में है

 वही पुरवा से विधायक हैं अनिल सिंह जिनके क्षेत्र में घटतौली के कई प्रकरण पूर्व में चर्चा का केंद्र रहे हैं उनमें से कुछ पर कार्यवाही भी हुई है 


वहीं इसी प्रकरण पर प्रकाश प्रभाव न्यूज के रिपोर्टर ने संबंधित जांच अधिकारी से संपर्क किया बात करने की कोशिश की संबंधित जांच अधिकारी अमित यादव ने प्रकरण पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया  बस इतना कहा कि जो कुछ भी करेंगे एसडीएम साहब ही करेंगे 

अब वही ग्रामीणों को इंतजार है पुरवा के एसडीएम साहब का यह देखना होगा आखिर कब कार्यवाही और क्या कार्यवाही करते हैं

 वैश्विक महामारी का दौर है  सरकार की कोशिश है कोई भूखा ना रहे फिर भी दबंग कोटेदार अपने रसूख के आगे सरकार के फरमानों को नजरअंदाज करते रहते हैं

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *