लाभार्थियों को राशन ना देकर कोटेदार करता है प्रताड़ित
प्रकाश प्रभाव न्यूज
उन्नाव मई 19,2020
रिपोर्टर शिवम सिंह
लाभार्थियों को राशन ना देकर कोटेदार करता है प्रताड़ित
प्राकृतिक आपदा के समय भी कोटेदार द्वारा लाभार्थियों को राशन ना देकर शारीरिक मानसिक रूप से करते हैं प्रताड़ित
सैकड़ों ग्रामीणों के शिकायत के बावजूद भी उच्च अधिकारियों के उदासीनता के चलते बच निकलता है कोटेदार
मामला उन्नाव के पुरवा विधानसभा क्षेत्र असोहा अंतर्गत मझकोरिया ग्रामसभा का है जहां कोटेदार पर जांच अधिकारी के समक्ष ग्रामीणों ने एक के बाद एक आरोपों की झड़ी लगा दी किसी ने निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसे लेने की बात कही तो किसी ने घाटतौली का आरोप लगाया सब कुछ जांच अधिकारी के समक्ष होता रहा वहीं ग्रामीणों द्वारा समाधान दिवस से लेकर जिला अधिकारी रसद आपूर्ति विभाग के अधिकारी की चौखट तक शिकायत की शिकायत के महीने दर महीने गुजरे उक्त राशन विक्रेता पर विभागीय कार्यवाही नहीं हुई उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते उनके विभागीय अधिकारी सरकार के मंसूबों पर खरे नहीं उतरते संपूर्ण प्रकरण संबंधित अधिकारी पुरवा से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों के संज्ञान में है
वही पुरवा से विधायक हैं अनिल सिंह जिनके क्षेत्र में घटतौली के कई प्रकरण पूर्व में चर्चा का केंद्र रहे हैं उनमें से कुछ पर कार्यवाही भी हुई है
वहीं इसी प्रकरण पर प्रकाश प्रभाव न्यूज के रिपोर्टर ने संबंधित जांच अधिकारी से संपर्क किया बात करने की कोशिश की संबंधित जांच अधिकारी अमित यादव ने प्रकरण पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया बस इतना कहा कि जो कुछ भी करेंगे एसडीएम साहब ही करेंगे
अब वही ग्रामीणों को इंतजार है पुरवा के एसडीएम साहब का यह देखना होगा आखिर कब कार्यवाही और क्या कार्यवाही करते हैं
वैश्विक महामारी का दौर है सरकार की कोशिश है कोई भूखा ना रहे फिर भी दबंग कोटेदार अपने रसूख के आगे सरकार के फरमानों को नजरअंदाज करते रहते हैं
Comments