लक्ष्मी नारायण जायसवाल समाजसेवी द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 3 October, 2020 03:32
- 975

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर हेमंत पांडे
लक्ष्मी नारायण जायसवाल समाजसेवी द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद
प्रयागराज। फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धरणीधर ग्राम सभा में कुछ दिन पहले दीपचंद पासी 36 वर्ष की गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया था। वह परिवार का इकलौता मुखिया था उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं उस परिवार का देखभाल करने वाला कोई और जिम्मेदार सदस्य नहीं है। ऐसी स्थिति में सूचना पर जिलाध्यक्ष गंगा पार राकेश जायसवाल जनसत्ता दल लोकतांत्रिक व लक्ष्मी नारायण जायसवाल समाज सेवी फाफामऊ पहुंचकर उस पीड़ित परिवार की कुछ आर्थिक मदद करने के साथ-साथ प्रशासनिक लाभ दिलाने एवं उनके बच्चों को अपने विद्यालय में निशुल्क पढ़ाई का भी आश्वासन दिया तथा भविष्य में बेटियों के लिए शादी विवाह में मदद के लिए भी आश्वासन दिए। वहां उपस्थित तमाम लोगों को जागरूक जागरूक करने के साथ-साथ यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति की असामयिक मृत्यु होती है तो उसे पांच लाख रुपये तक की सरकारी मदद मिलती है। इस मौके पर सोनू केसरवानी, राजकरण सरोज ब्लॉक उपाध्यक्ष, दिनेश देशबंधु जिला मीडिया प्रभारी गंगा पार, संदीप सरोज, इंद्रजीत सरोज, दिलीप सरोज, राजू जायसवाल तथा दिलीप मिश्रा इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments