लक्ष्मण को मूर्छित देख भाई राम की छलकी आंखे
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 October, 2020 11:53
- 932

प्रतापगढ
28.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लक्ष्मण को मूर्छित देख भाई राम की छलकी आंखे
प्रतापगढ जनपद के ब्लाक बाबा बेलखरनाथधाम के ग्रामसभा जोगीपुर मे दुर्गा पूजा व रामलीला समिति के अध्यक्ष सचिंद्र प्रताप सिंह ( सच्चे सिंह) द्वारा स्थापित जहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा पंडाल की खूबसूरती लोगों का मन मोह लिया वहीं प्रभु जी की रामलीला में नौवें दिन लक्ष्मण को मूर्छित देख भाई राम की आंखें जहां छलक पड़ी । वहीं दर्शकों में राम के विलाप सुन दर्शकों में स्वयं राम भगवान का दृष्ट दिखाई दे रहा था । भगवान राम की खूबसूरत, दृष्टि लोगों के मन को मोह लिया ।जोगीपुर रामलीला समिति का संचालन 20 वर्षों से चला आ रहा है। माना जाता है कि जोगीपुर की रामलीला समित खूबसूरती की एक मिसाल है।
Comments