समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक किया था लाठीचार्ज

prakash prabhaw news

लखनऊ

Report- Izhar Ahmad

समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक किया था लाठीचार्ज

जेईई-नीट परीक्षा को लेकर  समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी  पार्टियों का विरोध प्रदर्शन लगातार देखने को मिल रहा है राजधानी लखनऊ में सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने जेईई-नीट की परीक्षा को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने सपा कार्यालय से राज भवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सपा कार्यकर्ताओं को रोक दिया, रोके जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाने लगे,बढ़ती भीड़ को रोकने के लिये पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया जिसमें कई सपा के कार्यकता और पुलिस कर्मी घायल हुए जिनका इलाज सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है... हालांकि सपा कार्यकर्ताओं ने इलाज ना मिलने का गंभीर आरोप भी लगाया जिसको लेकर आलमबाग क्षेत्र के अजंता हॉस्पिटल के बाहर भी सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और रोड जाम की फिलहाल पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए छात्रों को वहां से हटाकर इको गार्डन भेज दिया और घायल छात्रों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है.

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि धारा 144 और कोरोना महामारी चल रही है जिस तरह से सपा के कार्यकर्ताओं एक जगह इकट्ठे हुए थे इसे कानून का उल्लंघन हुआ था  लेकिन पुलिस के समझाने पर सपा कार्यकर्ता उग्र हो गए  पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है और विधिक कारवाई की जा रही है.... पुलिस की लाठीचार्ज से लगभग दर्जनभर सपा कार्यकर्ता घायल हो गए थे जिसमें 4 से 5 कार्यकर्ता गंभीर घायल हो गए थे हालांकि सपा कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें इलाज नहीं मिल रहा था जिसको लेकर आलमबाग क्षेत्र के अजंता हॉस्पिटल के बाहर भी सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया स्थिति संभालने के लिए पुलिस ने कुछ सपा कार्यकर्ताओं को सिविल हॉस्पिटल भेज दिया जहां भारी पुलिस बल भी तैनात रा घायल सपा कार्यकर्ताओं से मिलने सपा प एमएलसी सुनील सिंह साजन सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि पुलिस ने बर्बरता पूर्वक कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है हालांकि घायल छात्रों को लेकर सपा एमएलसी ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए....

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *