शीतल पट्टी गांव में युवक को लाठी डंडे से मारकर घायल करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 July, 2021 16:13
- 449

प्रतापगढ
19.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शीतल पट्टी गांव में युवक को लाठी,डण्डे से मारकर घायल करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 17.07.2021 को थाना क्षेत्र जेठवारा अन्तर्गत ग्राम शीतल पट्टी में कुछ लोगों द्वारा युवक को मारपीट कर घायल करने का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर वायरल हुआ था। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु भेजवाया गया था। घटना के संबंध में वादी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 302/2021 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307, 354(ख), 452 भादंवि बनाम 11 व्यक्ति नामजद व 02 अज्ञात के पंजीकृत किया गया था।
आज दिनांक 19.07.2021 को थाना जेठवारा के उ0नि0 घनश्याम मय हमराह द्वारा उक्त अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तों को उनके घर (ग्राम शीतल पट्टी) से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01.राकेश कुमार पुत्र खूंटीराम निवासी ग्राम शीतल पट्टी, सण्डवाखास थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।02.रामचन्द्र उर्फ नन्दी पुत्र रामदास निवासी ग्राम शीतल पट्टी, सण्डवाखास थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।03.नितिन पुत्र खुशीहाल निवासी ग्राम शीतल पट्टी, सण्डवाखास थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम- उ0नि0 घनश्याम मय हमराह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
Comments