बीती रात बदमाशों ने महिला को दबोचकर किया लगभग दो किलो सोने व चॉदी पर हाथ साफ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद सलीम।
बीती रात बदमाशों ने महिला को दबोचकर किया लगभग दो किलो सोने व चॉदी पर हाथ साफ।
खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शुकुल बाजार की है पुलिस का बदमासो में नही है खौफ महोना पश्चिम गाँव मे फिर हुई चोरी अभी हाल ही मे एक ऐसा मामला आया है सामने उसके बाद फिर से आज बीती रात राम नरेश के घर छत से आये बदमासो ने नरेश की बहू का मुंह दबाकर घर के पेटी में रखे सोने चांदी के लगभग दो किलो जेवर उठा ले गए बताते चले दो दिन पहले भी दुकान से नकदी व सामान चुराया गया था ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है लोग रात जागकर बिता रहे है पुलिस कि कार्यशैली पर एक अहम और बड़ा सवाल उठ रहा है कभी थाना बाजार शुक्ल की पहचान जिले में अलग देखी जाती थी लेकिन आज ऐसे हालात थाना बाजार शुक्ल के हो चुके हैं की यहां पर भ्रष्टाचार गुंडाराज चरम सीमा पर है बदमाश इतने बेखौफ हो चुके है की आए दिन ऐसी घटनाएं दिन प्रतिदिन देखने को मिल रही है थाना शुकुल बाजार के प्रशासन को बदमाशों ने कठपुतली समझ लिया है और उन्हें दिनदहाड़े घटनाएं घटाकर दिखाते हैं फिर भी प्रशासन मुख दर्शक बना बैठा है इस तरीके से थाना शुकुल बाजार की कार्यशैली पर एक अहम और बड़ा सवाल उठ रहा है आखिर क्यों थाना बाजार शुकुल के प्रशासन को अंगूठा दिखा रहे हैं सूत्रों से पता चला की रात में थाना बाजार शुक्ल की टीम गस्त करती है लेकिन वह गस्त नहीं बल्कि कोने में बैठ कर सारी रात सोकर बिताते हैं और यहां इतना दहशत का माहौल हो चुका है की लोग अपनी जान और माल दोनों की हिफाजत करने के लिए अपने घरों में रात जग कर बिताते हैं
Comments