चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज ने डोर टू डोर किया प्रचार

PPN NEWS
मोहनलालगंज, लखनऊ।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज ने डोर टू डोर किया प्रचार
मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों सपा, भाजपा, बसपा व अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी। उम्मीदवारों ने क्षेत्र के गांवों में जाकर दिन में मीटिंग्स व रोड शो द्वारा लोगों के बीच जाकर वोट मांगे।
शाम छः बजे के बाद जन सभाएं तो नहीं हुईं, लेकिन डोर-टू-डोर प्रचार जरूर शुरू हो गया। सभी दलों के प्रत्याशी मोहनलालगंज, निगोहां, सिसेंडी, गोसाईगंज और नगराम क्षेत्र में गांवों व कस्बाई बाजारों में पार्टी के समर्थन में वोट मांगते नजर आए। उम्मीदवारों ने वोटरों को रिझाने के लिए उन तक पहुंचने लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
सोमवार को मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार ने अपने समर्थकों के साथ झंडे-बैनर लेकर वाहनों पर रोड शो निकालकर मतदाताओं से वोट मांगे। प्रचार के अंतिम दिन सपा उम्मीदवार सुशीला सरोज पैदल वोटरों के बीच पहुंची। उनके पीछे समर्थकों की भीड़ नजर आ रही थी। कार्यकर्ताओं की टोलियां भी कस्बों और गांवों में जाकर वोटरों से संपर्क कर रहीं थी।
सपा प्रत्याशी ने वोटरों के बीच किए वादे...
सपा उम्मीदवार सुशीला सरोज प्रचार के आखिरी दिन उन इलाकों में पहुंची जो इलाके बीते दिनों में प्रचार से छूट गए थे। सपा उम्मीदवार ने सपा नेता और युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अमरपाल सिंह, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरबहादुर सिंह, समरपाल यादव, पदम सिंह यादव, विजय यादव, मान सिंह वर्मा और उमेश वर्मा, चेयरमैन अमेठी मोहम्मद वहीद और शादाब प्रधान के साथ वोटरों के बीच जाकर अपने-अपने घोषणा पत्र के वादों के बारे में लोगों को जानकारी दी।
इस दौरान सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों के निर्माण, युवाओं को रोजगार दिलाने और कन्याओं की अच्छी और बेहतर शिक्षा के लिए कन्या डिग्री कालेज बनवाने समेत सपा सरकार बनने पर किसानों को फ्री सिंचाई, फ्री दवाई, सांड़ो से मुक्ति और 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की बात कही। वहीं अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवार भी अपनी पार्टी के घोषणा पत्रों के बारे में भी वोटरों को बताने में लगे रहे।
Comments